ETV Bharat / state

तूफानी रफ्तार पर चलेंगी डबल इंजन वाली नई अमृत भारत ट्रेनें, आरामदायक सफर के लिए हुए बड़े बदलाव - AMRIT BHARAT TRAIN NEW COACHES

रेलवे ने आगामी 2 वर्षों में 50 नई अमृत भारत ट्रेनें तैयार करने की योजना बनाई है, इसके तहत कई नई अमृत भारत ट्रेने तैयार होने लगी हैं.

AMRIT BHARAT YOJNA
जानें अमृत भारत ट्रेनों में क्या होगा खास (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 14, 2025, 7:17 PM IST

Updated : Jan 14, 2025, 7:35 PM IST

भोपाल : भारतीय रेल पिछले कुछ सालों से हर स्तर पर व्यापक बदलाव ला रही है. वहीं ट्रेनों को भी अब वर्ल्ड क्लास बनाने के निरंतर प्रयास किए जा रहे है. रेलवे ने आगामी 2 वर्षों में 50 नए अमृत भारत ट्रेन-सेट तैयार करने की योजना बनाई है और कई ट्रेनों के कोच तैयार भी हो चुके हैं. ये ट्रेनें यात्रियों के लिए सस्ती, सुरक्षित और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगी. इसके लिए इनमें बडे़े और आधुनिक बदलाव किए जा रहे हैं. दरअसल, अमृत भारत ट्रेन चलाकर रेलवे का उद्देश्य लंबी दूरी की यात्रा को और आरामदायक बनाना है.

अमृत भारत ट्रेन में दोनों ओर होंगे पुश-पुल इंजन

अमृत भारत 2.0 के तहत ट्रेनों में 12 बड़े सुधार किए गए हैं. इनमें कोचों को जोड़ने और अलग करने के लिए अर्ध-स्वचालित कपलर, त्वरित ब्रेक लगाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक पावर ब्रेक सिस्टम, शौचालयों में स्वचालित स्वच्छता नियंत्रण प्रणाली जैसे नवाचार शामिल हैं. इसके अलावा अमृत भारत ट्रेनें डबल इंजन के जरिए आसानी से 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम होंगी. इन ट्रेनों के दोनों ओर लोकोमोटिव इंजन पुश-पुल ऑपरेशन के लिए तैयार रहेंगे. इससे इंजन बदलने का समय बचेगा.

AMRIT BHARAT TRAIN photos
कुछ ऐसे दिखेंगे अमृत भारत के नए कोच (Etv Bharat)

अमृत भारत ट्रेनों में और क्या है खास?

भोपाल रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया, '' यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आधुनिक सुविधाएं जोड़ी गई हैं, जिनमें फोल्डेबल स्नैक टेबल, मोबाइल होल्डर, बेहतर सीटें और बर्थ, रेडियम फ्लोरिंग, और तेजस-प्रकार के गैंगवे (आने जाने का रास्ता) शामिल हैं. शौचालयों में स्वचालित सोप डिस्पेंसर, एफआरपी मॉड्यूलर डिजाइन, और एरोसोल आधारित अग्नि शमन प्रणाली जैसी सुविधाएं भी होंगी. प्रत्येक कोच में दो भारतीय और दो पश्चिमी शैली के टॉयलेट होंगे, साथ ही दिव्यांगजन के लिए विशेष शौचालय का प्रावधान भी किया गया है. इन ट्रेनों का इंटीरियर और एक्सटीरियर पहले से काफी अलग और आकर्षक होगा.''

AMRIT BHARAT TRAIN NEW COACHES
2 सालों में तैयार होंगी 50 नई अमृत भारत ट्रेन (Etv Bharat)

सुरक्षा का भी रखा जा रहा ख्याल

रेलवे अधिकारी ने बताया, '' अमृत भारत ट्रेन में सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए, क्रैशवर्थी कपलर, ऑन-बोर्ड कंडीशन मॉनिटरिंग सिस्टम (ओबीसीएमएस) और आपातकालीन रोशनी जैसी तकनीकों को भी शामिल किया गया है. इन ट्रेनों में मोबाइल चार्जिंग सॉकेट, पब्लिक एड्रेस सिस्टम और यात्री सूचना प्रणाली भी होगी. रेल मंत्रालय के अनुसार ये ट्रेनें यात्रा अनुभव को नए स्तर पर ले जाएंगी और विशेष रूप से उन यात्रियों के लिए लाभकारी होंगी. जो किफायती दरों पर गुणवत्तापूर्ण सेवाएं चाहते हैं.''

यह भी पढ़ें-

भोपाल : भारतीय रेल पिछले कुछ सालों से हर स्तर पर व्यापक बदलाव ला रही है. वहीं ट्रेनों को भी अब वर्ल्ड क्लास बनाने के निरंतर प्रयास किए जा रहे है. रेलवे ने आगामी 2 वर्षों में 50 नए अमृत भारत ट्रेन-सेट तैयार करने की योजना बनाई है और कई ट्रेनों के कोच तैयार भी हो चुके हैं. ये ट्रेनें यात्रियों के लिए सस्ती, सुरक्षित और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगी. इसके लिए इनमें बडे़े और आधुनिक बदलाव किए जा रहे हैं. दरअसल, अमृत भारत ट्रेन चलाकर रेलवे का उद्देश्य लंबी दूरी की यात्रा को और आरामदायक बनाना है.

अमृत भारत ट्रेन में दोनों ओर होंगे पुश-पुल इंजन

अमृत भारत 2.0 के तहत ट्रेनों में 12 बड़े सुधार किए गए हैं. इनमें कोचों को जोड़ने और अलग करने के लिए अर्ध-स्वचालित कपलर, त्वरित ब्रेक लगाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक पावर ब्रेक सिस्टम, शौचालयों में स्वचालित स्वच्छता नियंत्रण प्रणाली जैसे नवाचार शामिल हैं. इसके अलावा अमृत भारत ट्रेनें डबल इंजन के जरिए आसानी से 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम होंगी. इन ट्रेनों के दोनों ओर लोकोमोटिव इंजन पुश-पुल ऑपरेशन के लिए तैयार रहेंगे. इससे इंजन बदलने का समय बचेगा.

AMRIT BHARAT TRAIN photos
कुछ ऐसे दिखेंगे अमृत भारत के नए कोच (Etv Bharat)

अमृत भारत ट्रेनों में और क्या है खास?

भोपाल रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया, '' यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आधुनिक सुविधाएं जोड़ी गई हैं, जिनमें फोल्डेबल स्नैक टेबल, मोबाइल होल्डर, बेहतर सीटें और बर्थ, रेडियम फ्लोरिंग, और तेजस-प्रकार के गैंगवे (आने जाने का रास्ता) शामिल हैं. शौचालयों में स्वचालित सोप डिस्पेंसर, एफआरपी मॉड्यूलर डिजाइन, और एरोसोल आधारित अग्नि शमन प्रणाली जैसी सुविधाएं भी होंगी. प्रत्येक कोच में दो भारतीय और दो पश्चिमी शैली के टॉयलेट होंगे, साथ ही दिव्यांगजन के लिए विशेष शौचालय का प्रावधान भी किया गया है. इन ट्रेनों का इंटीरियर और एक्सटीरियर पहले से काफी अलग और आकर्षक होगा.''

AMRIT BHARAT TRAIN NEW COACHES
2 सालों में तैयार होंगी 50 नई अमृत भारत ट्रेन (Etv Bharat)

सुरक्षा का भी रखा जा रहा ख्याल

रेलवे अधिकारी ने बताया, '' अमृत भारत ट्रेन में सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए, क्रैशवर्थी कपलर, ऑन-बोर्ड कंडीशन मॉनिटरिंग सिस्टम (ओबीसीएमएस) और आपातकालीन रोशनी जैसी तकनीकों को भी शामिल किया गया है. इन ट्रेनों में मोबाइल चार्जिंग सॉकेट, पब्लिक एड्रेस सिस्टम और यात्री सूचना प्रणाली भी होगी. रेल मंत्रालय के अनुसार ये ट्रेनें यात्रा अनुभव को नए स्तर पर ले जाएंगी और विशेष रूप से उन यात्रियों के लिए लाभकारी होंगी. जो किफायती दरों पर गुणवत्तापूर्ण सेवाएं चाहते हैं.''

यह भी पढ़ें-

Last Updated : Jan 14, 2025, 7:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.