जोधपुर:25वें जोधपुर पोलो सीजन 2024 में शनिवार को उम्मेद भवन पैलेस कप (4 गोल) टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला उम्मेद भवन पैलेस व मेयो कॉलेज के बीच खेला गया. उम्मेद भवन टीम ने साढ़े पांच के मुकाबले सात गोल कर डेढ़ गोल के अन्तर से हराते हुए कप जीत लिया.
मैच के दौरान मैदान में उपस्थित मेहरानगढ़ बैण्ड, पाईप बैण्ड वन मैकनाइज्ड आईएनएफ वन मद्रास बैण्ड ने मार्चपास्ट किया व मैच के मध्य अपनी सुमधुर धुनों से उपस्थित जनसमूह का खूब मनोरंजन किया. दीपक वैद्य ने मैच की शुरुआत में गेंद फेंककर खेल शुरु करवाया. सचिव इंद्रजीत सिंह नाथावत ने बताया कि फाइनल मैच के दौरान जोधपुर पोलो के संरक्षक गजसिंह शिवरंजनी राज्ये व इण्डो-जर्मन मारवाड़ी हॉर्स सोसायटी की अध्यक्ष हाईडी बंशड्रॉप, दीपक वैद्य, आईपीएस व डीजी बीएसएफ दलजीत सिंह चौधरी, आईपीएस व एडिशनल डीजी बीएसएफ सतीश खंडारे, आईजी राजस्थान फ्रंटियर एमएल गर्ग व डीआईजी बीएसएफ योगेन्द्रसिंह राठौड़ भी मैदान में उपस्थित थे.
पढ़ें:जोधपुर पोलो 2025: मेयो कॉलेज ने बालसमंद को और उम्मेद भवन पैलेस ने महरानगढ़ को हरा किया फाइनल में प्रवेश
मैच समाप्ति पर महाराजा गजसिंह व डीजी बीएसएफ ने विजेता टीम को पुरस्कृत भी किया. रविवार 8 दिसम्बर को आर्मी कमांडर कप का प्रदर्शन मैच दोपहर 3 बजे खेला जायेगा. सचिव इन्द्रजीत सिंह नाथावत ने बताया कि उम्मेद भवन पैलेस टीम की ओर से खेलते हुए टीम के धनन्जयसिंह राठौड़ ने पहले चक्कर में एक व चौथे चक्कर में दो गोल किए. साथी विदेशी खिलाड़ी चार हैण्डीकेप के लांस वाटसन ने दूसरे चक्कर में दो व तीसरे व चौथे चक्कर में एक-एक गोल कर टीम को बढ़त दिला ली.
पढ़ें:जोधपुर पोलो सीजन 2024 : मेयो कॉलेज ने मेहरानगढ़ को हराया
मुकाबले में डेढ़ गोल की शुरुआती बढ़त के साथ मैदान में खेलने उत्तरी मेयो कॉलेज की टीम की ओर से पहले चक्कर में कोई गोल नहीं हुआ. रंशय पुरोहित ने दूसरे व चौथे चक्कर में एक-एक गोल व निखिलेन्द्र सिंह राठौड़ ने तीसरे व चौथे चक्कर में एक-एक गोल किया. टीम के अम्पायर जयवीरसिंह गोहिल व पेपसिंह भलासरिया थे. रैफरी इन्द्रजीत सिंह नाथावत व कांमेट्री अंकुर मिश्रा ने की.