मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन में महाकाल दर्शन के साथ करिए अंतरिक्ष की सैर, 3D तकनीक से देख सकते हैं ब्रह्मांड का अद्भुत नजारा - Ujjain Taramandal - UJJAIN TARAMANDAL

उज्जैन आने वाले लोग अब महाकाल दर्शन के साथ विज्ञान को भी करीब से देख और समझ सकेंगे. शहर में प्रशासन द्वारा तारामंडल का निर्माण कराया गया है. जहां अंतरिक्ष और ग्रहों से जुड़ी सारी जानकारी आपको मिलेगी. 3D तकनीक के माध्यम से ब्रह्मांड के रहस्य को देखा जा सकता है.

UJJAIN TARAMANDAL
महाकाल दर्शन के साथ करिए अंतरिक्ष की सैर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 16, 2024, 6:02 PM IST

महाकाल दर्शन के साथ करिए अंतरिक्ष की सैर (ETV Bharat)

उज्जैन।प्रदेश का उज्जैन जिला धर्म नगरी के साथ साथ विज्ञान की नगरी भी मानी जाती है. प्रशासन ने उज्जैन में तारामंडल नाम से एक भवन का निर्माण कराया है. जहां आप अंतरिक्ष की सैर कर सकते हैं. इस तारामंडल का गुरुवार को कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने निरीक्षण किया. कलेक्टर के साथ स्कूली बच्चों को सौरमंडल और खगोलीय घटनाओं पर केंद्रित 3D फिल्म दिखाई गई. 3D तकनीक के माध्यम से ब्रह्मांड के रहस्य को देख बच्चे और उनके अभिभावक रोमांचित हो उठे. वहीं कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कहा कि 'तारामंडल में गर्मी की छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए निशुल्क एंट्री बच्चों के लिए रखी गई है. यहां पर प्रदेश का पहला थ्रीडी प्रोजेक्टर भी लगाया गया है. उज्जैन कलेक्टर के निर्देश पर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्कूली बच्चों को उज्जैन तारामंडल में निशुल्क फिल्म दिखाई जा रही है.'

अंतरिक्ष की सैर (ETV Bharat)

तारामंडल में शो का क्या है समय

यहां सुबह 11 से 12 व दोपहर 02:30 से 03:30 में 29 मिनट के शो दिखाए जा रहे हैं. जो बच्चों को तारों-सितारों के बीच होने का एहसास करवाता है. प्लैनेट्स के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाता है. यहां एक बार में 81 लोग इसे देख सकते हैं. आने वाले समय में यहां साइंस सिटी भी मध्य प्रदेश शासन की मंशा अनुरूप विकसित की जाएगी. वहीं खगोलीय घटनाओं को देखकर बच्चों को बहुत अच्छा अनुभव हो रहा है, साथ ही उन्हें नॉलेज भी मिल रहा है. जुपिटर, सैटर्न, नेपच्यून ग्रह के वातावरण और उनके उपग्रह के बारे में जानकारी उन्हें बहुत रोचक लगी.

यहां पढ़ें...

उज्जैन की दीदी का कमाल, गुजरात से नौकरी छोड़कर गांव में ड्रोन उड़ाकर कमा रहीं लाखों रुपये

जिस पानी से आती है दुर्गंध और पल रहीं मछलियां, वही गंदा पानी पीने को मजबूर, नर्क जैसा जीवन जी रहे इस गांव के लोग

तारामंडल में क्या कुछ देखने मिला

3D तकनीक के माध्यम से स्पेस के बारे में जानना उनके लिए बहुत अच्छा अनुभव रहा. तारामंडल आकर बच्चों और उनके परिजनों को काफी अच्छा लगा. काफी ज्ञानवर्धक रहा. 3D तकनीक के माध्यम से खगोल शास्त्र, प्रक्षेपण यान के बारे जानकर छात्र और उनके परिजन काफी रोमांचित हैं. तारामंडल में दिखाए जा रहे चलचित्र में असाधारण अंतरिक्ष, जिसमें वाइजर 1 और वाइजर 2 के इस ग्रह से उस अनंत अंतरिक्ष की उड़ान है. जिसमें सौर मंडल के अद्भुत और विशाल ग्रह करीब से कैसे दिखते हैं. ग्रह बृहस्पति और शनि के आकर्षक वलय, उनके उपग्रह, विभिन्न गैसों का असीम भंडार, ज्वालमुखी सहित अन्य घटनाओं को रोचक ढंग से दिखाया गया. ग्रह यूरेनस और नेपच्यून की रंग बिरंगी दुनिया. जिसमें हल्के नीले-हरे बादलों और एक संभावित 'अंधेरे स्थान', स्लेट के रंग का 'ग्रेट डार्क स्पॉट' सबसे बड़ा चंद्रमा, ट्राइटन, मीथेन बर्फ और जमी हुई नाइट्रोजन के प्रभाव को 3 डी तकनीक से दिखाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details