उज्जैन।प्रदेश का उज्जैन जिला धर्म नगरी के साथ साथ विज्ञान की नगरी भी मानी जाती है. प्रशासन ने उज्जैन में तारामंडल नाम से एक भवन का निर्माण कराया है. जहां आप अंतरिक्ष की सैर कर सकते हैं. इस तारामंडल का गुरुवार को कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने निरीक्षण किया. कलेक्टर के साथ स्कूली बच्चों को सौरमंडल और खगोलीय घटनाओं पर केंद्रित 3D फिल्म दिखाई गई. 3D तकनीक के माध्यम से ब्रह्मांड के रहस्य को देख बच्चे और उनके अभिभावक रोमांचित हो उठे. वहीं कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कहा कि 'तारामंडल में गर्मी की छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए निशुल्क एंट्री बच्चों के लिए रखी गई है. यहां पर प्रदेश का पहला थ्रीडी प्रोजेक्टर भी लगाया गया है. उज्जैन कलेक्टर के निर्देश पर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्कूली बच्चों को उज्जैन तारामंडल में निशुल्क फिल्म दिखाई जा रही है.'
तारामंडल में शो का क्या है समय
यहां सुबह 11 से 12 व दोपहर 02:30 से 03:30 में 29 मिनट के शो दिखाए जा रहे हैं. जो बच्चों को तारों-सितारों के बीच होने का एहसास करवाता है. प्लैनेट्स के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाता है. यहां एक बार में 81 लोग इसे देख सकते हैं. आने वाले समय में यहां साइंस सिटी भी मध्य प्रदेश शासन की मंशा अनुरूप विकसित की जाएगी. वहीं खगोलीय घटनाओं को देखकर बच्चों को बहुत अच्छा अनुभव हो रहा है, साथ ही उन्हें नॉलेज भी मिल रहा है. जुपिटर, सैटर्न, नेपच्यून ग्रह के वातावरण और उनके उपग्रह के बारे में जानकारी उन्हें बहुत रोचक लगी.
यहां पढ़ें... |