ETV Bharat / state

ग्वालियर व्यापार मेले में भगदड़, अचानक लगी आग, करोड़ों का माल स्वाहा - GWALIOR TRADE FAIR FIRE

ग्वालियर व्यापार मेला में मंगलवार को दुकानों में अचानक आग धधक गई. जिसमें करोड़ों का सामान जलकर खाक हो गया.

Gwalior Trade Fair Fire Incident
ग्वालियर व्यापार मेले में अचानक लगी आग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 11, 2025, 8:39 PM IST

ग्वालियर: इन दिनों ग्वालियर में व्यापार मेले की धूम मची हुई है. पूरे देश से सैलानी श्रीमंत माधवराव सिंधिया व्यापार मेला देखने पहुंच रहे हैं. इस मेले में देश भर से व्यापारी व्यापार के लिए आते हैं. एक ही परिसर में हजार से ज्यादा दुकानें और प्रतिष्ठान सजाये जाते हैं और खरीदारी के लिए भी हजारों लोग रोज पहुंचते हैं. मंगलवार को भी यहां सैलानियों का हुजूम लगा था. इसी बीच अचानक मेले के एक हिस्से में आग लग गई.

आग की चपेट में आईं 9 दुकानें

असल में यह आग मेले के छतरी नंबर 15 के पास लगी, जहां दुकानों के पीछे ही व्यापारियों ने अपने गोडाउन बना रखे थे. अचानक एक दुकान से शुरू हुई आग ने 9 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही आग तेजी से फैलनी शुरू हो गई. जिसकी सूचना तुरंत मेला पुलिस के साथ स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड को भी दी गई.

आग लगने से करोड़ों का सामान जलकर खाक (ETV Bharat)

देखते ही देखते जल गया करोड़ों का माल

मेले की आग में नुकसान झेलने वाले पीड़ित व्यापारी श्याम सिंह तोमर ने बताया कि "मेले में उनकी कपड़ा व्यापार की दुकान थी. दुकान के पीछे ही खाने पीने के लिए छोटी सी किचिन बनायी थी. अचानक दुकान के पिछले हिस्से में धुंआ निकलता देखा तो तुरंत दुकान का सामान बाहर निकलना शुरू किया. लेकिन आग इतनी तेजी से बढ़ी कि उसे काबू करना मुश्किल हो गया. उनके साथ ही उनके भाई की दुकान में रखा माल भी जल गया पीछे बने गोदाम भी माल के साथ खाक हो गए." पीड़ित व्यापारियों के मुताबिक इस आग में एक से डेढ़ करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है.

GWALIOR 9 SHOPS CAUGHT FIRE
आग की चपेट में आईं 9 दुकानें (ETV Bharat)

10 से ज़्यादा दमकल से पाया आग पर काबू

इस आग को बुझाने में दमकल विभाग की 10 से ज्यादा गाड़ियां लगीं. फायर ऑफिसर अतिबल सिंह यादव ने बताया कि "इस आग से 9 दुकानों के गोदाम चपेट में आए थे. हालांकि आग पर समय रहते काबू पा लिया गया नहीं तो ये आग बड़ा हादसा बन सकती थी. इस हादसे में नुकसान तो व्यापारियों का हुआ है लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई है." उन्होंने बताया कि "मेले में अस्थाई बिजली व्यवस्था है. ऐसे में इस आग के पीछे किसी लूज वायर की वजह से शोर्ट सर्किट हो सकता है, जिसकी जांच की जाएगी."

ग्वालियर: इन दिनों ग्वालियर में व्यापार मेले की धूम मची हुई है. पूरे देश से सैलानी श्रीमंत माधवराव सिंधिया व्यापार मेला देखने पहुंच रहे हैं. इस मेले में देश भर से व्यापारी व्यापार के लिए आते हैं. एक ही परिसर में हजार से ज्यादा दुकानें और प्रतिष्ठान सजाये जाते हैं और खरीदारी के लिए भी हजारों लोग रोज पहुंचते हैं. मंगलवार को भी यहां सैलानियों का हुजूम लगा था. इसी बीच अचानक मेले के एक हिस्से में आग लग गई.

आग की चपेट में आईं 9 दुकानें

असल में यह आग मेले के छतरी नंबर 15 के पास लगी, जहां दुकानों के पीछे ही व्यापारियों ने अपने गोडाउन बना रखे थे. अचानक एक दुकान से शुरू हुई आग ने 9 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही आग तेजी से फैलनी शुरू हो गई. जिसकी सूचना तुरंत मेला पुलिस के साथ स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड को भी दी गई.

आग लगने से करोड़ों का सामान जलकर खाक (ETV Bharat)

देखते ही देखते जल गया करोड़ों का माल

मेले की आग में नुकसान झेलने वाले पीड़ित व्यापारी श्याम सिंह तोमर ने बताया कि "मेले में उनकी कपड़ा व्यापार की दुकान थी. दुकान के पीछे ही खाने पीने के लिए छोटी सी किचिन बनायी थी. अचानक दुकान के पिछले हिस्से में धुंआ निकलता देखा तो तुरंत दुकान का सामान बाहर निकलना शुरू किया. लेकिन आग इतनी तेजी से बढ़ी कि उसे काबू करना मुश्किल हो गया. उनके साथ ही उनके भाई की दुकान में रखा माल भी जल गया पीछे बने गोदाम भी माल के साथ खाक हो गए." पीड़ित व्यापारियों के मुताबिक इस आग में एक से डेढ़ करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है.

GWALIOR 9 SHOPS CAUGHT FIRE
आग की चपेट में आईं 9 दुकानें (ETV Bharat)

10 से ज़्यादा दमकल से पाया आग पर काबू

इस आग को बुझाने में दमकल विभाग की 10 से ज्यादा गाड़ियां लगीं. फायर ऑफिसर अतिबल सिंह यादव ने बताया कि "इस आग से 9 दुकानों के गोदाम चपेट में आए थे. हालांकि आग पर समय रहते काबू पा लिया गया नहीं तो ये आग बड़ा हादसा बन सकती थी. इस हादसे में नुकसान तो व्यापारियों का हुआ है लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई है." उन्होंने बताया कि "मेले में अस्थाई बिजली व्यवस्था है. ऐसे में इस आग के पीछे किसी लूज वायर की वजह से शोर्ट सर्किट हो सकता है, जिसकी जांच की जाएगी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.