विदिशा: मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार मंगलवार को विदिशा दौरे पर थे. जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. मीडिया से बातचीत में उमंग सिंगार ने विदिशा को राजनीतिक, आर्थिक और कृषि के लिहाज से समृद्ध जिला बताया, लेकिन साथ ही कहा कि जिले को उसकी वास्तविक पहचान और विकास का स्तर अब तक नहीं मिल पाया है. उन्होंने प्रदेश सरकार पर बेरोजगारी और लाड़ली बहना को लेकर आरोप लगाया.
विदिशा को लेकर शिवराज सिंह पर साधा निशाना
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मीडिया से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान कैबिनेट मंत्री शिवराज सिंह चौहान पर आरोप लगाया. उमंग सिंघार ने कहा, "शिवराज सिंह चौहान ने सिर्फ बुधनी का विकास किया. जबकि विदिशा उनके लिए सिर्फ एक 'कर्मभूमि' कहने भर की बात बनकर रह गई. विदिशा में गेहूंखेड़ी स्थित लोकोमोटिव कारखाने पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए, लेकिन रोजगार के नाम पर अब तक कोई ठोस नतीजा नहीं निकला."
मकोडिया डैम की मांग, पेयजल संकट का मुद्दा उठाया
नेता प्रतिपक्ष ने क्षेत्र की सिंचाई व्यवस्था और प्रशासनिक भ्रष्टाचार को लेकर भी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा, "विदिशा, नटेरन, गुलाबगंज और अन्य क्षेत्रों में सिंचाई की व्यवस्था कमजोर है, जिससे किसानों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है." इसके अलावा, गंजबासौदा की उप-जेल में जेलर और प्रहरी पर लगे गंभीर आरोपों का जिक्र करते हुए उन्होंने इसे बेलगाम नौकरशाही का उदाहरण बताया.
- मंडला में जीतू पटवारी की दो टूक, 24 घंटे में ट्रेनी IAS पर कार्रवाई की मांग, आंदोलन की चेतावनी
- मोहन यादव का ऐलान, लाड़ली बहना को हर महीने 3 हजार रुपए, बताया टाइम फ्रेम
'प्रदेश सरकार कर रही वादाखिलाफी'
सिंघार ने रायसेन और विदिशा जिले के कई हिस्सों में पेयजल और सिंचाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए मकोडिया डैम के निर्माण की मांग की. उन्होंने कहा कि "ये मुद्दे विधानसभा में जोर-शोर से उठाए जाएंगे ताकि जनता को उनका हक मिल सके." नेता प्रतिपक्ष ने प्रदेश सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, "किसान एमएसपी को लेकर परेशान है. युवा बेरोजगार हैं और लाड़ली बहना योजना में नाम कटने की शिकायतें लगातार आ रही हैं. यह सीधे तौर पर सरकार की वादाखिलाफी है."