ETV Bharat / state

डबरा में थाना प्रभारी को इमरती देवी की सलाह-'FIR करो, कोई नौकरी नहीं खा लेगा' - IMRATI DEVI ADVICE TO DABRA TI

ग्वालियर के डबरा थाना क्षेत्र में बालाजी मंदिर के पुजारी के साथ मारपीट का मामला. रिपोर्ट दर्ज नहीं करने पर थाने पहुंची इमरती देवी.

IMRATI DEVI ADVICE TO DABRA TI
पूर्व मंत्री इमरती देवी ने दी थाना प्रभारी को समझाइश (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 11, 2025, 8:36 PM IST

ग्वालियर: डबरा के देहात थाना क्षेत्र में बालाजी मंदिर के पुजारी सोनू महाराज से मारपीट का मामला सामने आया है. इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए भाजपा नेत्री और पूर्व मंत्री इमरती देवी अपने समर्थकों के साथ देहात थाने पहुंची थी. डबरा के देहात थाने के अंदर समर्थकों की भीड़ के साथ इमरती देवी का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में पूर्व मंत्री इमरती देवी जहां थाना प्रभारी पर एफआईआर करने की समझाइश देती नजर आईं तो वहीं उनके समर्थक धमकी देते नजर आ रहे हैं.

पूर्व मंत्री ने दी थाना प्रभारी को समझाइश

बालाजी मंदिर के पुजारी सोनू महाराज से मारपीट के मामले में एफआईआर दर्ज नहीं होने पर इमरती देवी थाने पहुंची. इस दौरान देहात थाना प्रभारी अनुराग प्रकाश से मुलाकात कर मामले में रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही. यहां भी इमरती देवी की खड़ी बोली और दबंग अंदाज नजर आया. उन्होंने थाना प्रभारी से दो टूक कह दिया, "एफआईआर दर्ज करो तुम्हारी कोई नौकरी तो नहीं खा लेगा."जब थाना प्रभारी ने उनसे ऐसी कोई भी बात न होने की बात कही तो इमरती देवी इस पर कहती नजर आईं कि अगर कोई समस्या नहीं है तो मामला दर्ज करो.

डबरा थाना क्षेत्र में बालाजी मंदिर के पुजारी के साथ मारपीट का मामला (ETV Bharat)

समर्थकों ने भी दिखाया टीआई पर ताव

इस बीच पूर्व मंत्री के समर्थक भी थाना प्रभारी को धमकी देते नजर आए. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ सुना और देखा जा सकता है कि उनके समर्थक थाना प्रभारी अनुराग प्रकाश से कह रहे हैं कि अगर एफआईआर दर्ज नहीं करोगे तो यहां नहीं रह पाओगे. इस वाकये के बाद इमरती देवी किसी को फोन लगाती भी दिखाई दे रही हैं हालांकि उनकी बात नहीं हो सकी.

पुलिस अधिकारियों की जानकारी में नहीं मामला

इस वीडियो को लेकर पूर्व मंत्री इमरती देवी का पक्ष सामने नहीं आया वहीं पुलिस अधिकारियों की जानकारी में भी यह मामला नहीं है. एडिशनल एसपी ग्वालियर ग्रामीण निरंजन शर्मा ने बताया कि "उन्हें इस मामले में कोई जानकारी नहीं है."

ग्वालियर: डबरा के देहात थाना क्षेत्र में बालाजी मंदिर के पुजारी सोनू महाराज से मारपीट का मामला सामने आया है. इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए भाजपा नेत्री और पूर्व मंत्री इमरती देवी अपने समर्थकों के साथ देहात थाने पहुंची थी. डबरा के देहात थाने के अंदर समर्थकों की भीड़ के साथ इमरती देवी का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में पूर्व मंत्री इमरती देवी जहां थाना प्रभारी पर एफआईआर करने की समझाइश देती नजर आईं तो वहीं उनके समर्थक धमकी देते नजर आ रहे हैं.

पूर्व मंत्री ने दी थाना प्रभारी को समझाइश

बालाजी मंदिर के पुजारी सोनू महाराज से मारपीट के मामले में एफआईआर दर्ज नहीं होने पर इमरती देवी थाने पहुंची. इस दौरान देहात थाना प्रभारी अनुराग प्रकाश से मुलाकात कर मामले में रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही. यहां भी इमरती देवी की खड़ी बोली और दबंग अंदाज नजर आया. उन्होंने थाना प्रभारी से दो टूक कह दिया, "एफआईआर दर्ज करो तुम्हारी कोई नौकरी तो नहीं खा लेगा."जब थाना प्रभारी ने उनसे ऐसी कोई भी बात न होने की बात कही तो इमरती देवी इस पर कहती नजर आईं कि अगर कोई समस्या नहीं है तो मामला दर्ज करो.

डबरा थाना क्षेत्र में बालाजी मंदिर के पुजारी के साथ मारपीट का मामला (ETV Bharat)

समर्थकों ने भी दिखाया टीआई पर ताव

इस बीच पूर्व मंत्री के समर्थक भी थाना प्रभारी को धमकी देते नजर आए. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ सुना और देखा जा सकता है कि उनके समर्थक थाना प्रभारी अनुराग प्रकाश से कह रहे हैं कि अगर एफआईआर दर्ज नहीं करोगे तो यहां नहीं रह पाओगे. इस वाकये के बाद इमरती देवी किसी को फोन लगाती भी दिखाई दे रही हैं हालांकि उनकी बात नहीं हो सकी.

पुलिस अधिकारियों की जानकारी में नहीं मामला

इस वीडियो को लेकर पूर्व मंत्री इमरती देवी का पक्ष सामने नहीं आया वहीं पुलिस अधिकारियों की जानकारी में भी यह मामला नहीं है. एडिशनल एसपी ग्वालियर ग्रामीण निरंजन शर्मा ने बताया कि "उन्हें इस मामले में कोई जानकारी नहीं है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.