बैतूल: जिले में फूड पॉइजनिंग से एक 13 साल की लड़की का मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि समोसा खाने के बाद परिवार के 4 लोगों की तबीयत बिगड़ गई. जिसमें 2 महिलाएं और 2 लड़कियां शामिल थीं. चारों लोगों को अचानक उल्टी और दस्त होने लगा. जिसके बाद परिजन उन्हें अस्पताल न ले जाकर झाड़ फूंक के लिए ले गए. जहां हालत बिगड़ने के बाद एक लड़की की मौत हो गई.
अंधविश्वास में गई लड़की की जान
ये पूरा मामला चिचोली ब्लॉक के बन्नूढाना गांव का है. जिसमें एक परिवार बाजार से समोसे खरीदकर लाया था. जिसके बाद उस समोसे को खाने से परिवार के 4 लोगों की अचानक तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद परिजन अंधविश्वास के चक्कर में पड़ गए और अस्पताल के बजाय उन्हें तांत्रिक के पास ले गए. जहां दिनभर रहने के बाद 13 साल की लड़की ने दम तोड़ दिया.
3 लोग अस्पताल में कराए गए एडमिट
लड़की के मौत के बाद अन्य बीमार पड़े लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज जारी है और तीनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. वहीं, प्रशासन ने इस घटना के बाद एक जांच टीम गांव में भेजी है, जो खाद्य सामग्री का सैंपल लेकर गांव में अन्य लोगों से भी सेहत को लेकर पूछताछ करेगी और इस मामले की जांच करेगी.
- विदिशा के सिरोंज में दूषित भोजन करने से एक ही परिवार के 4 लोग गंभीर, भोपाल रेफर
- नर्मदापुरम में एक सगाई समारोह में खाने के बाद लोगों को उल्टी-दस्त होने से मचा हड़कंप
अस्पताल में एडमिट मालती परते ने बताया कि "अचानक ठंड लगने लगी और उल्टी, दस्त शुरू हो गया. उल्टी और दस्त से ही बहन की मौत हो गई. इस मामले को लेकर डॉ. सुनील लोधी ने बताया कि "उल्टी दस्त के कारण 4 लोग बीमार हुए हैं. एक बालिका की मौत हो गई है. बाकी लोगों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है."