मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उपराष्ट्रपति आज उज्जैन में, कालिदास समारोह में ये महान विभूतियां होंगी सम्मानित - ALL INDIA KALIDAS CEREMONY

उज्जैन में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 66वें अखिल भारतीय कालिदास समारोह का शुभारंभ करेंगे. यहां देखिए एक सप्ताह चलने वाले कार्यक्रमों का ब्यौरा.

All India Kalidas ceremony
उपराष्ट्रपति आज उज्जैन में (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 12, 2024, 11:13 AM IST

उज्जैन :उज्जैन में अखिल भारतीय कालिदास समारोह की तैयारियां पूरी हो गई हैं. ये समारोह 18 नवंबर तक चलेगा. इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. समारोह में राष्ट्रीय कालिदास सम्मान अलंकरण भी दिए जाएंगे. इनमें शास्त्रीय संगीत में पुणे के पं. उदय भवालकर और मुम्बई के पं.अरविन्द पारीख, शास्त्रीय नृत्य में मुम्बई की डॉ. संध्या पुरेचा और मणिपुर की गुरु कलावती देवी, रुपंकर कलाएं में दिल्ली के पी.आर.दारोच और मैसूर के रघुपति भट्ट ओर रंगकर्म में राजस्थान के भानु भारती और कोलकाता के रुद्र प्रसाद सेनगुप्ता हैं.

आचार्य मिथिलाप्रसाद त्रिपाठी को राष्ट्रीय कालिदास श्रेष्ठ कृति अलंकरण

राष्ट्रीय कालिदास श्रेष्ठ कृति अलंकरण इंदौर के आचार्य मिथिलाप्रसाद त्रिपाठी को मिलेगा. प्रादेशिक भोज श्रेष्ठ कृति अलंकरण ग्वालियर के आचार्य बालकृण शर्मा को प्रदान किया जाएगा. समारोह में पारम्परिक राष्ट्रीय कालिदास चित्र एवं मूर्तिकला प्रदर्शनी का शुभारंभ तथा रघुवंशम् से अनुप्राणित पुरस्कृत एवं चयनित कलाकृतियों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएंगी. प्रदर्शनी 12 नवम्बर दोपहर 3.30 बजे से 18 नवम्बर प्रात: 10 बजे से रात्रि 08 बजे तक लगेगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल मंगूभाई पटेल करेंगे. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, संस्कृति पर्यटन एवं धार्मिक न्यास राज्य मंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी और कौशल विकास व रोजगार राज्यमंत्री तथा उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहीं, उपराष्ट्रपति का महाकाल दर्शन करने का प्रोग्राम रद्द हो गया है.

सप्ताह भर ये कार्यक्रम होंगे आकर्षण के केंद्र

उज्जैन कालिदास संस्कृत अकादमी के निर्देशक गोविन्द गंधे ने बताया "कालिदास संस्कृत अकादमी परिसर में प्रतिदिन शाम 6.30 बजे से प्रस्तुतियां दी जाएंगी." मंगलवार 12 नवम्बर को ग्वालियर के डॉ. हिमांशु द्विवेदी के निर्देशन में संस्कृत नाटक कालिदास महोत्साहम्, बुधवार 13 नवम्बर को रंगनृत्य मेघदूतम्, शास्त्रीय कथक नृत्य की प्रस्तुति कलाकारों द्वारा दी जाएगी. गुरुवार 14 नवम्बर को हिन्दी नाटक वसन्त सेना की प्रस्तुति होगी. शुक्रवार 15 नवम्बर को मालवी माच, उपशास्त्रीय गायन और लोग गायन की प्रस्तुति दी जाएगी. शनिवार 16 नवम्बर को मोहिनी अट्टम मणिपुरी एवं शास्त्रीय कथक नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी. रविवार 17 नवम्बर को ख्यात शास्त्रीय गायक राहुल देशपाण्डे प्रस्तुति देंगे. 18 को समापन किया जाएगा.

उपराष्ट्रपति के दौरे के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था में परिवर्तन

मंगलवार दोपहर 3 बजे उपराष्ट्रपति के उज्जैन दौरे को देखते हुए यातायात व्यवस्था इस प्रकार रहेगी

  • मुंगी चौराहा से तरण ताल होकर पाइप फैक्ट्री की ओर जाने वाला यातायात तीनबत्ती से नानाखेड़ा चौराहा इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा होकर देवास एवं इंदौर की ओर.
  • नानाखेड़ा चौराहा से भारतपुरी होकर देवास जाने वाला यातायात नानाखेड़ा चौराहे से महामृत्युंजय द्वारा इंजीनियरिंग कॉलेज होकर देवास एवं इंदौर की ओर.
  • पाइप फैक्ट्री से भारतपुरी एवं मुंगी चौराहा की ओर जाने वाला यातायात पाइप फैक्ट्री से इंजीनियरिंग कॉलेज महामृत्युंजय द्वारा नानाखेड़ा चौराहा होकर तीन बत्ती चौराहा की ओर.

ABOUT THE AUTHOR

...view details