ETV Bharat / state

76वां गणतंत्र दिवस: मुख्यमंत्री ने फहराया तिरंगा, बोले- 5 साल में डेयरी कैपिटल बनेगा मध्य प्रदेश - MADHYA PRADESH 76TH REPUBLIC DAY

76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर के नेहरू स्टेडियम में झंडा फहराया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.

Chief Minister Dr. Mohan Yadav on 76th Republic Day
76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 26, 2025, 2:35 PM IST

Updated : Jan 26, 2025, 2:47 PM IST

भोपाल: भारत 26 जनवरी को अपना 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मना रहा है. मध्य प्रदेश में गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर आयोजित किया गया. यहां प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने ध्वजारोहण किया. वहीं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर के नेहरू स्टेडियम में झंडा फहराया.

गणतंत्र दिवस पर लोगों को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के 313 विकास खंडों में वृंदावन ग्राम योजना के तहत एक-एक ग्राम वृंदावन गांव के रूप में विकसत होगा.

Chief Minister Dr. Mohan Yadav on the occasion of 76th Republic Day
76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Etv bharat)

मुख्यमंत्री बोले डेयरी कैपिटल बनेगा एमपी

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सरकार ने युवाओं के लिए पांच सालों में 2 लाख 50 हजार सरकारी नौकरियां देने का लक्ष्य रखा है. प्रदेश में युवा खिलाड़ियों के लिए सभी 55 जिलों में खेल स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा. प्रदेश में किसानों के लिए शून्य फीसदी ब्याज पर अल्पकालीन फसल ऋण के लिए इस साल 600 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

प्रदेश के सिंचित क्षेत्र का रकबा अगले पांच साल में 50 लाख हेक्टेयर से बढ़ाकर 100 लाख हेक्टेयर करने का लक्ष्य रखा गया है. प्रदेश में दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए अगले पांच साल में एक हजार 447 करोड़ रुपये निवेश किए जाएंगे. सरकार का प्रयास है कि प्रदेश को देश की डेयरी कैपिटल बनाया जाए.

भोपाल में राज्यपाल ने किया झंडावंदन

भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने ध्वजारोहण किया. इसके बाद राज्यपाल ने पुलिस बलों के परेड की सलामी ली और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया. राज्यपाल ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के महू में जन्मे बाबा साहब अम्बेडकर ने संविधान निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने बलिदान से देश को आजादी दिलाई.

स्वतंत्रता सेनानियों के आदर्श को हमें अपने जीवन में आत्मसात करते हुए नागरिक कर्तव्य का पालन करना चाहिए. मध्य प्रदेश में आत्मनिर्भर भारत की भावना के साथ आगे बढ़ रहा है. प्रदेश के युवाओं, महिलाओं और किसानों के जीवन को आसान बनाने के लिए लगातार काम किया जा रहा है. राज्य सरकार मिशन मोड में काम करने के लिए चार मिशन शुरू किए हैं. मध्यप्र देश देश और विदेश के बड़े उद्योगपतियों के लिए पसंदीदा प्रदेश बनकर उभर रहा है.

भोपाल: भारत 26 जनवरी को अपना 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मना रहा है. मध्य प्रदेश में गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर आयोजित किया गया. यहां प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने ध्वजारोहण किया. वहीं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर के नेहरू स्टेडियम में झंडा फहराया.

गणतंत्र दिवस पर लोगों को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के 313 विकास खंडों में वृंदावन ग्राम योजना के तहत एक-एक ग्राम वृंदावन गांव के रूप में विकसत होगा.

Chief Minister Dr. Mohan Yadav on the occasion of 76th Republic Day
76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Etv bharat)

मुख्यमंत्री बोले डेयरी कैपिटल बनेगा एमपी

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सरकार ने युवाओं के लिए पांच सालों में 2 लाख 50 हजार सरकारी नौकरियां देने का लक्ष्य रखा है. प्रदेश में युवा खिलाड़ियों के लिए सभी 55 जिलों में खेल स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा. प्रदेश में किसानों के लिए शून्य फीसदी ब्याज पर अल्पकालीन फसल ऋण के लिए इस साल 600 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

प्रदेश के सिंचित क्षेत्र का रकबा अगले पांच साल में 50 लाख हेक्टेयर से बढ़ाकर 100 लाख हेक्टेयर करने का लक्ष्य रखा गया है. प्रदेश में दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए अगले पांच साल में एक हजार 447 करोड़ रुपये निवेश किए जाएंगे. सरकार का प्रयास है कि प्रदेश को देश की डेयरी कैपिटल बनाया जाए.

भोपाल में राज्यपाल ने किया झंडावंदन

भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने ध्वजारोहण किया. इसके बाद राज्यपाल ने पुलिस बलों के परेड की सलामी ली और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया. राज्यपाल ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के महू में जन्मे बाबा साहब अम्बेडकर ने संविधान निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने बलिदान से देश को आजादी दिलाई.

स्वतंत्रता सेनानियों के आदर्श को हमें अपने जीवन में आत्मसात करते हुए नागरिक कर्तव्य का पालन करना चाहिए. मध्य प्रदेश में आत्मनिर्भर भारत की भावना के साथ आगे बढ़ रहा है. प्रदेश के युवाओं, महिलाओं और किसानों के जीवन को आसान बनाने के लिए लगातार काम किया जा रहा है. राज्य सरकार मिशन मोड में काम करने के लिए चार मिशन शुरू किए हैं. मध्यप्र देश देश और विदेश के बड़े उद्योगपतियों के लिए पसंदीदा प्रदेश बनकर उभर रहा है.

Last Updated : Jan 26, 2025, 2:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.