भोपाल: मध्यप्रदेश पुलिस विभाग में भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशी की खबर है. राज्य सरकार 7 सालों बाद उप निरीक्षकों के पद पर भर्ती करने जा रही है. राज्य सरकार उप निरीक्षक पदों के लिए यह भर्ती मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की तर्ज पर करने जा रही है. भर्ती के नियमों की अधिसूचना जारी कर दी गई है. भर्ती प्रक्रिया में कई बदलाव किए गए हैं. अब अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा तो होगी ही, साथ ही उन्हें इंटरव्यू के दौर से भी गुजरना होगा. इसके बाद मैरिट सूची तैयार की जाएगी.
भर्ती के यह हैं नियम
पुलिस विभाग में फील्ड स्टॉफ की कमी को पूरा करने के लिए राज्य सरकार पुलिस उपनिरीक्षकों के 500 पदों पर भर्ती करने जा रही है. इसमें तकनीकी और गैर तकनीकी पद शामिल होंगे. यह भर्ती कर्मचारी चयन मंडल द्वारा कराई जाएगी. हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है कि यह भर्ती कब होगी. भर्ती उपनिरीक्षक रेडियो, उप निरीक्षक आयुध, उप निरीक्षक (फोटो, अंगुल चिन्ह) जैसे तकनीकी पदों के अलावा गैर तकनीक पदों पर भी होगी.
तीन चरणों में होगी भर्ती परीक्षा
सब इंस्पेक्टर पद के लिए परीक्षा तीन चरणों में होगी. इसमें सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा होगी. दूसरे चरण में लिखित परीक्षा होगी. इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी और तीसरे चरण में साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा.
पहला चरण- पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षा होगी, यह लिखित परीक्षा होगी. लिखित परीक्षा में 100 सवाल पूछे जाएंगे. यह पेपर में सवाल ऑब्जेक्टिव पूछे जाएंगे. यानी एक सवाल के चार ऑप्शन दिए जाएंगे. हालांकि इसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. सवाल का जवाब गलत दिया तो नंबर नहीं कटेंगे. इसमें हिंदी, अंग्रेजी, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कम्प्यूटर, तर्कशक्ति, करेंट अफेयर्स से जुडे़ सवाल पूछे जाएंगे.
दूसरा चरण- दूसरे चरण में लिखित परीक्षा होगी और फिटनेस टेस्ट भी होगा. लिखित परीक्षा में पेपर दो पार्ट में होगा. दो पार्ट 150 -150 नंबर का होगा. यह एक तरह से तकनीकी परीक्षा होगी, यह पेपर 2 घंटे का होगा. इसमें पहले पार्ट में तकनीकी परीक्षा ली जाएगी और दूसरे पार्ट में गणित, भौतिक, रसायन सब्जेक्ट से जुडे सब्जेक्ट पर आधारित पेपर होगा. लिखित परीक्षा में इस बार साइबर अपराध, संचार तकनीकी के मामले में आने वाले परेशानियों, रोबोटिक्स आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, जीआईएस और जीपीएस से जुड़े सवाल भी पूछे जाएंगे.
इसमें नेगेटिव मार्किंग होगी, इस परीक्षा में कुल पदों से 30 फीसदी ज्यादा उम्मीदवारों को दूसरे चरण की परीक्षा में बुलाया जाएगा. लिखित परीक्षा, फिटनेस टेस्ट में उन अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा, जो लिखित परीक्षा में पास होंगे. इसमें अभ्यर्थियों का फिटनेस टेस्ट होगा. इसमें 800 मीटर दौड, लंबी कूद, गोला फेंक होगा. इसमें 800 मीटर दौड़ के लिए 40 अंक और बाकी दोनों के लिए 30-30 अंक निर्धारित किए गए हैं.
तीसरा चरण- दूसरे चरण के प्रदर्शन के आधार पर अभ्यर्थियों की मैरिट सूची तैयार की जाएगी. इन अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू के 50 अंक निधारित किए गए हैं. खाली पदों के तीन गुना अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में बुलाया जाएगा.
- मध्यप्रदेश में शिक्षकों की बंपर भर्ती, 28 जनवरी से भरें फॉर्म, यहां देखें पूरी गाइडलाइन
- मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन में बंपर वैकेंसी, HR-एकाउंटेंट बनने का गोल्डन चांस, लाखों में मिलेगी सैलरी
38 साल उम्र सीमा, महिलाओं को मिलेगा आरक्षण
सब इंस्पेक्टर परीक्षा के लिए आयु सीमा 38 साल रखी गई है. भर्ती परीक्षा में महिला अभ्यर्थियों को 35 फीसदी होरिजेंटल और कंपार्टमेंट वाइज रिजर्वेशन का लाभ मिलेगा. यदि सिलेक्शन सूची में 35 महिलाएं मेरिट के आधार पर चयन सूची में जगह पाती हैं तो और अधिक आरक्षण नहीं दिया जाएगा. यदि महिला अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं होती तो रिजर्वेशन आगे नहीं बढ़ेगा, बल्कि उसी श्रेणी के अन्य अभ्यर्थियों से पद भरे जाएंगे. उप निरीक्षक पद के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन होना जरूरी होगी. इसके अलावा तकनीकी पदोंं के लिए संबंधित तकनीकी सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन होना अनिवार्य होगा.