इंदौर: इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने अपने ही कमरे में आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक "परिजनों के बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है."
परिचित का फोन नहीं उठाने पर वह उसके घर पहुंचे, तब हुआ मामले का खुलासा
मामला इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के कुमार खाड़ी का है. कुमार खाड़ी में रहने वाली मानसी मुराडिया ने अपने ही कमरे में आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी उस समय लगी जब उसके एक परिचित ने उसे फोन किया लेकिन उसने फोन नहीं उठा. फोन नहीं उठने पर वह उसके घर पर पहुंचा. जहां काफी देर तक दरवाजा नहीं खोलने पर दरवाजा तोड़कर अंदर देखा गया तो उसने आत्महत्या कर ली थी.
- शादी में ऐसा क्या हुआ कि दूल्हे और चचेरी बहन ने एकसाथ कर ली आत्महत्या?
- ससुराल पहुंचते ही नवविवाहिता की मौत, चूड़िया फूटी-गले पर निशान, आरक्षक पति पर हत्या का आरोप
जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के एमवाय अस्पताल भेज दिया. वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. बताया जा रहा है कि मानसी की नियुक्ति 3 साल पहले इंदौर में ट्रैफिक पुलिस के पद पर हुई थी. फिलहाल वह महू नाका ट्रैफिक थाने में पदस्थ थी. वह शनिवार शाम 5 बजे ड्यूटी से लौटकर अपने पिता से मोबाइल पर बात किया और खाना खाने की बात कह कर फोन काट दिया.
जानकारी के मुताबिक मानसी मूल रूप से सतवास की रहने वाली है. उसके पिता ड्राइवर हैं और एक भाई पोस्ट ऑफिस में काम करते हैं. वहीं बड़ी बहन पढ़ाई कर रही है. बताया जा रहा है कि उसके किसी परिचित की शादी होने वाली थी जिसके लिए उसने विभाग से छुट्टी की भी बात की थी. शादी को लेकर उसने खरीदारी भी की थी और अपने भाई से भी शादी में आने की बात कही थी.
मृतक का मोबाइल फोन जब्त कर मामले की जांच में जुटी पुलिस
उसने अचानक यह कदम क्यों उठाया इसके बारे में पुलिस जांच कर रही है. यह भी बताया जा रहा है कि मानसी को पेट संबंधित बीमारी थी जिसका इलाज चल रहा था. पुलिस ने उसके मोबाइल फोन को जब्त कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.