बुरहानपुर: जिला अस्पताल में बड़ी लापरवाही सामने आई है. अस्पताल के सर्जिकल वार्ड के कैंसर यूनिट में अस्पताल प्रबंधन ने जनरल मरीजों को भर्ती करा दिया. परिजनों को जब इसके बारे में पता चला तो वे सकते में आ गए. उन्होंने इस पर अस्पताल प्रशासन से कड़ी आपत्ति दर्ज कराई. अस्पताल प्रबंधक नीरज चौहान ने सफाई देते हुए कहा, मरीज ज्यादा थे इसलिए उनको कैंसर यूनिट में शिफ्ट कर दिया गया था. इनको जल्द जनरल वार्ड में शिफ्त कराया जाएगा.
कैंसर यूनिट में भर्ती करा दिए गए सामान्य मरीज
कैंसर यूनिट में शिफ्ट किए गए मरीजों के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया. मरीज के परिजन अजय निंबाडकर ने कहा, एक्सीडेंट के मरीजों को कैंसर यूनिट में भर्ती कर दिया गया. इससे मरीज को संक्रमण फैलने का खतरा है. यह मैनेजमेंट की घोर लापरवाही है. इसके जिम्मेदारों के खिलाफ ठोस कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि ऐसी लापरवाही दोबारा न हो. हमने मांग की है कि मरीजों को जनरल वार्ड में शिफ्ट किया जाए." हालांकि, उस समय कैंसर वार्ड में कैंसर का कोई मरीज भर्ती नहीं था.
- बैरागढ़ सिविल अस्पताल के बाथरूम में गई थी मरीज की अटेंडेंट, इस हालत में रोता मिला नवजात
- आगर मालवा में खुले में पड़ा जहरीला कचरा, खा रहे छुट्टा जानवर, भयंकर बीमारी का खतरा
'कैंसर वार्ड की नियमित होती है सफाई'
इस मामले पर जब जिला अस्पताल के प्रबंधक धीरज चौहान से बात की गई तो उन्होंने कहा, "इमरजेंसी की हालत में कुछ मरीजों को कैंसर यूनिट में भर्ती कराया गया है. मामला हमारे संज्ञान में आया है. हम जल्द ही सभी मरीजों को जनरल वार्ड में शिफ्ट करा देंगे." कैंसर के संक्रमण को लेकर पूछने पर उन्होंने कहा, "वार्ड की नियमित सफाई होती है और काफी दिनों से वहां कोई कैंसर का पेशेंट भर्ती नहीं हुआ है, तो किसी प्रकार के संक्रमण फैलने का खतरा नहीं है."