मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली की युवती सुसाइड करने पहुंची उज्जैन के शिप्रा घाट पर, इरादे भांपकर लोगों ने बचाया - girl from Delhi try suicide

दिल्ली की रहने वाली युवती उज्जैन में एक कंपनी में इंटरव्यू देने आई. लेकिन सफल नहीं होने पर वह शिप्रा में सुसाइड करने की तैयारी करने लगी. लेकिन लोगों ने उसे ऐसा करने से रोक लिया. इससे पहले युवती ने बाबा महाकाल के दर्शन किए थे.

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 5, 2024, 7:04 PM IST

girl from Delhi try suicide
दिल्ली की युवती ने की सुसाइड की कोशिश, समझाकर ट्रेन से रवाना किया (ETV BHARAT)

उज्जैन।दिल्ली की युवती उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन करने आई और इंटरव्यू के लिए एक कंपनी में गई. सिलेक्शन नहीं होने के कारण वह मायूस हो गई. बताया जाता है कि उसने कई जगहों पर नौकरी के लिए इंटरव्यू दिए लेकिन सफलता नहीं मिली. शिप्रा में रामघाट पर युवती सुसाइड करने की तैयारी कर रही थी. यहां पर होमगार्ड के जवान ने युवती को रोका और महाकाल थाना पुलिस के हवाले कर दिया.

युवती सुसाइड करने पहुंची शिप्रा के घाट पर (ETV BHARAT)

संस्था के साथ ही पुलिस ने की युवती की काउंसलिंग

पुलिस ने युवती की काउंसलिंग के लिए एक संस्था का सहारा लिया. संस्था के लोगों ने युवती को समझाया और उसको समझा कर दिल्ली जाने के लिए कहा. लेकिन युवती के पास पैसे नहीं थे तो संस्था द्वारा उसके जाने की टिकट की व्यवस्था कराई गई. इसके बाद उसे ट्रेन में बैठा दिया. सीएसपी ओमप्रकाश मिश्रा ने बताया "दिल्ली की युवती थी, जो उज्जैन में इंटरव्यू देने के लिए आई थी. इसके पहले भी उसने कई इंटरव्यू दिए. लेकिन वह असफल होती रही."

ALSO READ:

अलीराजपुर में पांच लोगों ने की सामूहिक आत्महत्या, घर में मिले पति,पत्नी और तीन बच्चों के शव, SIT गठित

MP में बुराड़ी जैसा खौफनाक कांड, उज्जैन में एक घर से मिला शख्स, लिव-इन-पार्टनर और दो बच्चों का शव

रामघाट पर सुसाइड करने पहुंची युवती

कई जगहों पर नौकरी का प्रयास करने के बाद सफलता नहीं मिलने पर युवती रामघाट पर सुसाइड करने के लिए इरादे से पहुंची. उसकी गतिविधि संदिग्ध लगने पर वहां मौजूद नगर सैनिक द्वारा थाने को सूचना दी गई. युवती को थाने लाया गया और बी केयर फॉर यू संस्था से संपर्क किया गया. युवती की काउंसलिंग कराई गई. उसने अपनी सारी कहानी बताई. युवती को उज्जैन से दिल्ली के रवाना कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details