ETV Bharat / state

अश्लील कॉमेडी पर भड़के इंदौर के वकील, रणवीर अल्लाहबादिया मुश्किल में - CASE ON SAMAY RAINA SHOW

'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो पर माता-पिता पर किए गए अश्लील कंटेंट को लेकर भड़के वकील. कॉमेडियन समय रैना और रणवीर अल्लाहबादिया के खिलाफ इंदौर पुलिस को की शिकायत.

INDORE LAWYERS FILED COMPLAINT
वकीलों ने रणवीर अल्लाहबादिया के खिलाफ की शिकायत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 12, 2025, 9:52 AM IST

Updated : Feb 12, 2025, 10:01 AM IST

इंदौर: यूट्यूबर समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' पर की गई फूहड़ता का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस एपिसोड में पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया द्वारा कॉमेडी के नाम पर माता-पिता को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी से पूरे देश में नारजगी देखी जा रही है. मुंबई सहित कई शहरों में उनके खिलाफ मामले दर्ज करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. इसी क्रम में इंदौर में भी वकीलों ने रणवीर अल्लाहबादिया के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग को लेकर पुलिस को आवेदन दिया है. वही पुलिस ने पूरे ही मामले में जांच के बाद करवाई करने का आश्वसन दिया है.

ऐसा क्या बोल गए रणवीर?

दरअसल, यूट्यूब पर 'इंडियाज गॉट लेटेंट' नाम से एक कॉमेडी शो प्रसारित होता है. इस शो को देश के जाने माने कॉमेडियन समय रैना होस्ट करते हैं. कथित तौर इसमें कॉमेडी के नाम पर अश्लील जोक्स मारे जाते है, जब से यह शो शुरू हुआ है, विवादों में बना रहा है. हाल ही में 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया को बुलाया गया था, जिसमें उन्होंने कॉमेडी के नाम पर माता पिता को लेकर ऐसी अश्लील टिप्पणी की, जिसे सुनकर हर किसी को उन पर गुस्सा आ रहा है. इस एपिसोड की क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

वकीलों ने मामला दर्ज करने का दिया आवेदन

रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना के खिलाफ के खिलाफ इंदौर में भी आक्रोश देखने को मिल रहा है. यहां हाईकोर्ट के वकीलों ने तुकोगंज थाने में आवेदन देकर समय रैना, रणवीर अलाहबादिया और अपूर्वा मखीजा के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग को लेकर आवेदन दिया है. वकीलों का आरोप है कि जिस तरह का कंटेंट सोशल मीडिया के माध्यम से बच्चों तक पहुंच रहा है, इससे उनकी मानसिकता दूषित हो रही है.

पुलिस ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

इस मामले में तुकोगंज पुलिस ने वकीलों का आवेदन लेकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने वकीलों को आश्वासन दिया है कि जांच के बाद इस पूरे मामले में आगे करवाई कि जाएगी. बता दें कि फिलहाल, 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो के इस एपिसोड को यूट्यूब से हटा दिया गया है. वहीं मुंबई पुलिस ने मंगलवार को समय रैना और रणवीर अल्लाहबादिया को समन भी भेजा था.

इंदौर: यूट्यूबर समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' पर की गई फूहड़ता का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस एपिसोड में पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया द्वारा कॉमेडी के नाम पर माता-पिता को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी से पूरे देश में नारजगी देखी जा रही है. मुंबई सहित कई शहरों में उनके खिलाफ मामले दर्ज करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. इसी क्रम में इंदौर में भी वकीलों ने रणवीर अल्लाहबादिया के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग को लेकर पुलिस को आवेदन दिया है. वही पुलिस ने पूरे ही मामले में जांच के बाद करवाई करने का आश्वसन दिया है.

ऐसा क्या बोल गए रणवीर?

दरअसल, यूट्यूब पर 'इंडियाज गॉट लेटेंट' नाम से एक कॉमेडी शो प्रसारित होता है. इस शो को देश के जाने माने कॉमेडियन समय रैना होस्ट करते हैं. कथित तौर इसमें कॉमेडी के नाम पर अश्लील जोक्स मारे जाते है, जब से यह शो शुरू हुआ है, विवादों में बना रहा है. हाल ही में 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया को बुलाया गया था, जिसमें उन्होंने कॉमेडी के नाम पर माता पिता को लेकर ऐसी अश्लील टिप्पणी की, जिसे सुनकर हर किसी को उन पर गुस्सा आ रहा है. इस एपिसोड की क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

वकीलों ने मामला दर्ज करने का दिया आवेदन

रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना के खिलाफ के खिलाफ इंदौर में भी आक्रोश देखने को मिल रहा है. यहां हाईकोर्ट के वकीलों ने तुकोगंज थाने में आवेदन देकर समय रैना, रणवीर अलाहबादिया और अपूर्वा मखीजा के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग को लेकर आवेदन दिया है. वकीलों का आरोप है कि जिस तरह का कंटेंट सोशल मीडिया के माध्यम से बच्चों तक पहुंच रहा है, इससे उनकी मानसिकता दूषित हो रही है.

पुलिस ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

इस मामले में तुकोगंज पुलिस ने वकीलों का आवेदन लेकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने वकीलों को आश्वासन दिया है कि जांच के बाद इस पूरे मामले में आगे करवाई कि जाएगी. बता दें कि फिलहाल, 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो के इस एपिसोड को यूट्यूब से हटा दिया गया है. वहीं मुंबई पुलिस ने मंगलवार को समय रैना और रणवीर अल्लाहबादिया को समन भी भेजा था.

Last Updated : Feb 12, 2025, 10:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.