मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन में ट्रैक्टर ही ट्रैक्टर, सोयाबीन लाए किसानों को मोहन सरकार से चाहिए 6000 का MSP प्लान - Tractor Rally Ujjain

मध्य प्रदेश में सोयाबीन के दाम 6000 रुपए प्रति क्विंटल किए जाने की मांग जोर पकड़ती जा रही है. किसानों के आंदोलन ने अब बड़ा रूप ले लिया है. प्रदेश में लगातार 25 दिनों से किसानों का प्रदर्शन जारी है. सोमवार को किसानों ने डेढ़ ट्रैक्टर-ट्राली की रैली निकाली. ट्रैक्टर ट्रॉली में सोयाबीन भरकर आए किसानों ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से मांग की कि सरकार उन्हे सोयाबीन का 6000 रुपए के रेट से नया MSP प्लान दे.

Shivraj Singh Chouhan Soyabean MSP
उज्जैन में चारों ओर ट्रैक्टर ही ट्रैक्टर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 16, 2024, 4:16 PM IST

Updated : Sep 16, 2024, 6:07 PM IST

उज्जैन: मध्य प्रदेश में सोयाबीन के दामों को लेकर किसानों का आक्रोश कम होने का नाम नहीं ले रहा है. मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 4800 रुपए समर्थन मूल्य करने के बाद भी किसानों को यह दाम पसंद नहीं आ रहा है. वे लगातार सोयाबीन 6000 रुपए एमएसपी करने की मांग कर रहे हैं. प्रदेश में 25 दिनों से जारी आंदोलन में सोमवार को उज्जैन में करीब 1 हजार किसानों ने ट्रैक्टर-ट्राली के साथ रैली निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया. इस आंदोलन में जिले भर से बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए.

किसानों ने निकाली ट्रैक्टर ट्राली रैली (ETV Bharat)

डेढ़ हजार किसानों ने निकाली रैली

किसानों की रैली उज्जैन में हरी फाटक ब्रिज से शुरू होकर, देवास गेट, चामुंडा माता मंदिर, कृषि मंडी, कोयला फाटक और फिर फ्री गंज तीन बत्ती चौराहा से होते हुए संकुल भवन पहुंची. यहां किसानों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. उज्जैन में यह रैली किसान संघ के बैनर तले निकाली गई है. इस रैली का मुख्य उद्देश्य सोयाबीन का समर्थन मूल्य 6000 रुपए करने की है. इस आंदोलन को लेकर किसान संघ के नेता भारत सिंह बैस का आरोपहै कि ' किसान लगातार दो सालों से ठगा हुआ महसूस कर रहा है. केंद्र सरकार की योजनाओं के चलते किसान घाटे की खेती करने के लिए मजबूर है.'

सोयाबीन एमएसपी की मांग पर अड़े किसान (ETV Bharat)

किसानों ने 6000 एमएसपी करने की मांग की

किसान नेता भारत सिंह ने कहा कि पहले सोयाबीन का भाव कम था, लेकिन हमारे दबाव के चलते सरकार सोयाबीन पर 4800 रुपए एमएसपी बढ़ाई है, लेकिन यह किसानों के लिए ऊंट के मुंह में जीरे के समान है. उन्होंने कहा अगर केंद्र सरकार हमे लाभ देना ही चाहती है तो सोयाबीन पर 6000 रुपए दिए जाएं. किसान नेता ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द निर्णय ले, क्योंकि हमारी फसल कटाई के लिए तैयार है. किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर सरकार हमारी मांग नहीं मानती है, तो हम आंदोलन करेंगे.'

किसानों ने निकाली ट्रैक्टर ट्राली रैली (ETV Bharat)

यहां पढ़ें...

मध्य प्रदेश में बंपर सोयाबीन MSP का ऐलान, मोहन यादव देंगे 4800 रुपए प्रति क्विटल समर्थन मूल्य

सोयाबीन छोड़ें मोहन यादव सरकार को तय करना है धान और गेहूं का नया MSP, किसानों का पूरा प्लान

सरकार ने 4800 रुपए एमएसपी देने का किया था ऐलान

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में लगातार किसानों द्वारा सोयाबीन के दाम बढ़ाने को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है. इस विरोध को देखते हुए कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने केंद्र सरकार को 4800 रुपए एमएसपी करने का प्रस्ताव भेजा था. जिसे दूसरे ही दिन केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वीकार करते हुए, किसानों को 4800 रुपए एमएसपी देने का ऐलान किया. हालांकि किसान सरकार के इस फैसले से खुश नहीं हैं और 6000 रुपए एमएसपी करने की मांग कर रहे हैं.

Last Updated : Sep 16, 2024, 6:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details