रामनगरम (कर्नाटक) : भाजपा विधायक मुनिरत्ना और छह अन्य व्यक्तियों के खिलाफ बलात्कार, यौन उत्पीड़न और आपराधिक धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक 40 वर्षीय महिला ने शिकायत में आरोप लगाया कि यह घटना कग्गालीपुरा पुलिस थाने के अंतर्गत एक निजी रिसॉर्ट में उसके साथ हुई थी. इसी आधार पर भाजपा नेता और अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया.
शिकायत में महिला ने उल्लेख किया कि मुनिरत्ना ने मुझे गोदाम में बुलाकर मेरे साथ रेप किया. इसके अलावा वीडियो बनाने के बाद उसने कई बार मेरा यौन शोषण किया. रामनगर में हुए मामले के बारे में बात करते हुए एसपी कार्तिक रेड्डी ने कहा कि कल एक महिला ने अपने साथ हुए अन्याय को लेकर आरआर नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक मुनिरत्ना समेत 7 लोगों के खिलाफ कग्गलीपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए रामनगर डीएसपी को जांच के आदेश दिए गए हैं.
मामले के संबंध में महिला को मौके पर ले जाकर जांच की गई. उन्होंने कहा कि अदालत के निर्देश पर मामले की पूरी जानकारी अभी नहीं दी जा सकती. विधायक मुनिरत्ना, विजय कुमार, किरण कुमार, सुधाकर, लोहित गौड़ा, मंजूनाथ और लोकी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. एसपी ने बताया कि जातिगत दुर्व्यवहार मामले में मुनिरत्ना के खिलाफ दर्ज दो मामलों के संबंध में गिरफ्तार किए जाने के कुछ दिनों बाद आई है. इसमें विधायक मुनिरत्ना को गुरुवार को जातिगत दुर्व्यवहार मामले में सशर्त जमानत मिल गई. मुनिरत्ना, जिन्हें पहले ही जान से मारने की धमकी मामले में अग्रिम जमानत मिल चुकी थी, को जातिगत दुर्व्यवहार मामले में भी जमानत मिल गई है, जो दूसरा मामला है. जनप्रतिनिधियों की विशेष अदालत के न्यायमूर्ति संतोष गजानन भट ने आज मामले के संबंध में जमानत आदेश सुरक्षित रखा था, ने सशर्त जमानत देने का आदेश सुनाया.
ये भी पढ़ें- 'रेप का आरोप झूठा, सबकुछ सहमति से हुआ', प्रज्वल रेवन्ना के वकील ने दलील दी