रतलाम: मध्य प्रदेश के रतलाम के सीएम राइज विनोबा स्कूल को नवाचार श्रेणी में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तीसरा स्थान हासिल हुआ है. विनोबा स्कूल ने न सिर्फ जिले या प्रदेश का बल्कि देश का नाम भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है. बड़े-बड़े विश्व स्तरीय स्कूलों को पछाड़कर रतलाम का यह शासकीय स्कूल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार प्राप्त करने में सफल हुआ है. स्कूल की इस उपलब्धि पर एमएसएमई मंत्री चैतन्य काश्यप ने स्कूल पहुंचकर बच्चों और शिक्षकों को बधाई दी है. उन्होंने संस्था के प्राचार्य संध्या वोहरा और उप प्राचार्य गजेंद्र सिंह को सम्मानित भी किया है.
इनोवेशन कैटेगरी में स्कूल को मिला पुरस्कार
दरअसल, रतलाम का सीएम राइज विनोबा स्कूल विश्व के टॉप 10 स्कूलों की सूची में शामिल हुआ था. इसके बाद यह शासकीय स्कूल पुरस्कार की रेस में शामिल था. इनोवेशन कैटेगरी में अब रतलाम के इस स्कूल को तीसरा पुरस्कार दिए जाने की घोषणा हो चुकी है. गुरुवार को T4 अंतर्राष्ट्रीय संस्था द्वारा विभिन्न कैटेगरी में पुरस्कार पाने वाले स्कूलों की घोषणा की गई, जिसमें सीएम राइज विनोबा स्कूल का नाम भी शामिल है. शिक्षक गजेंद्र सिंह के अनुसार स्कूल में बच्चों को आधुनिक तकनीक के साथ प्रयोग एक तरीके से शिक्षा देने का प्रयास किया गया है. स्कूल को मिले पुरस्कार के बाद बच्चों और शिक्षकों ने जमकर जश्न मनाया है.
आज सभी मध्यप्रदेश वासियों के लिए अत्यंत गर्व का विषय है कि रतलाम जिले के विनोबा सीएम राइज स्कूल ने विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूल पुरस्कार 2024 की 'नवाचार श्रेणी' में शीर्ष 3 फाइनलिस्ट में अपनी जगह बनाई है। हमें पूर्ण विश्वास है कि यह स्कूल विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूल के रूप में अपनी…
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) September 19, 2024
ये भी पढ़ें: पुल की दीवार से शुरु हुई 800 बच्चों की पढ़ाई, स्कूल जहां गाड़ियां रोक लोग करते हैं शिक्षा दान प्रमोशन होने पर शिक्षक की अनूठी विदाई, बिलख पड़ा पूरा गांव, बच्चे लिपट-लिपटकर रोये |
मंत्री ने स्कूल पहुंचकर दी बधाई
वहीं, मंत्री और स्थानीय विधायक चैतन्य काश्यप ने भी पहुंचकर बच्चों और स्कूल प्रबंधन को बधाई दी है. स्कूल के उप प्राचार्य गजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि ''यहां पढ़ने वाले 577 छात्रों में से 525 छात्रों ने अलग-अलग क्षेत्र में अचीवमेंट हासिल किया है. यही वजह है कि मोटी फीस देकर बड़े निजी स्कूलों में अपने बच्चों को पढ़ाने वाले पैंरेट्स अब बच्चों का दाखिला इस सरकारी स्कूल में करवाना चाहते हैं. इस स्कूल को लाइट हाउस भी बनाया गया है, जिसके माध्यम से अब अन्य स्कूल भी यहां के प्रदर्शन से प्रेरणा ले सकेंगे. स्कूल के छात्रों व शिक्षकों के सामूहिक प्रयासों की बदौलत आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है.'' गौरतलब है कि सीएम राइज स्कूल पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक था. जिसकी नींव उनके कार्यकाल में रखी गई थी. आज इस शासकीय स्कूल को नवाचार श्रेणी में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार प्राप्त हुआ है.