ETV Bharat / state

CBSE 9th-11th परीक्षा का रजिस्ट्रेशन शुरू, अधिकारियों ने बताई परीक्षा की तारीख, जानें शेड्यूल - CBSE 9th 11th Class Exam 2024 - CBSE 9TH 11TH CLASS EXAM 2024

सीबीएसई बोर्ड के छात्रों के लिए बड़ी खबर है. सीबीएसई बोर्ड ने 9वीं और 11वीं की परीक्षाओं की तारीख जारी कर दी है. परीक्षा देने वाली छात्र 16 अक्टूबर से अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. सीबीएसई बोर्ड ने दसवीं, बारहवीं और 9वीं और 11वीं की परीक्षाओं की डेट भी जारी की है.

CBSE 9TH 11TH CLASS EXAM 2024
CBSE 9th-11th परीक्षा का रजिस्ट्रेशन शुरू (Getty Image)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 19, 2024, 2:34 PM IST

भोपाल: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में सत्र 2024-25 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरु हो गया है. 16 अक्टूबर तक 9वीं और 11वीं की परीक्षा देने वाले विद्यार्थी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. वहीं लेट फीस के साथ रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर 2024 तक निर्धारित है. अधिकारियों ने बताया कि छात्र सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों में या फिर सीबीएसई की ऑफिशियल बेवसाइट में जाकर अपना रजिस्टेशन खुद कर सकते हैं.

9वीं और 11 वीं के लिए 300 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क

सीबीएसई बोर्ड के अनुसार विद्यार्थियों को 9वीं और 11वीं कक्षा में रजिस्ट्रेशन के लिए 300 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं यदि 16 अक्टूबर तक छात्र रजिस्ट्रेशन करने से वंचित रह जाते हैं, तो ऐसे छात्र लेट फीस के साथ 24 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. हालांकि इसके लिए विद्यार्थियों को 2300 रुपये लेट फीस भी जमा करनी होगी. यानि 16 अक्टूबर के बाद रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्रों को 2 हजार रुपये अतिरिक्त शुल्क चुकाना होगा.

जानिए कब होगी 9वीं से 12वीं तक की बोर्ड परीक्षा

सीबीएसई के रीजनल ऑफिस भोपाल में पदस्थ क्षेत्रीय अधिकारी विकास कुमार अग्रवाल ने बताया कि 'अभी 9वीं और 11वीं बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं. इसके बाद सीबीएसई द्वारा 9वीं से 12वीं कक्षा तक की बोर्ड परीक्षाओं के लिए तारीख घोषित की जाएगी. विकास कुमार अग्रवाल ने बताया कि संभवतः 15 फरवरी से 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत होगी. वहीं 9वीं और 11 वीं कक्षाओं की परीक्षा का आयोजन मार्च में किया जा सकता है. अग्रवाल ने बताया कि 10वीं कक्षा की प्रैक्टिल की परीक्षा संबंधित स्कूल के शिक्षक लेंगे. जबकि 12 वीं कक्षा का प्रैक्टिकल बाहरी परीक्षक लेंगे.'

यहां पढ़ें...

6 महीने पहले एमपी बोर्ड ने घोषित कर दिया 10वीं-12वीं का टाइम टेबल, एग्जाम शेड्यूल देखें

CBSE बोर्ड का रिजल्ट जारी, भोपाल रीजन में 10वीं का 90.58%, तो 12वीं का 82.46 प्रतिशत रहा रिजल्ट

इस तरह कर सकते हैं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

कक्षा 9वीं एवं 11वीं रजिस्ट्रेशन करने के लिए स्कूलों को पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पद पर जाना होगा. वेबसाइट के होम पेज पर आपको परीक्षा संगम पोर्टल पर क्लिक करना होगा. अब आपको अगले पेज पर कंटीन्यू बटन पर क्लिक करने के बाद स्कूल्स के बॉक्स में क्लिक करना है. इसके बाद प्री एग्जाम एक्टिविटीज में कक्षा 9वीं एवं 11वीं रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना है. अब स्कूल की मांगी गई डिटेल भरकर छात्र का पंजीकरण कर सकते हैं.

भोपाल: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में सत्र 2024-25 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरु हो गया है. 16 अक्टूबर तक 9वीं और 11वीं की परीक्षा देने वाले विद्यार्थी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. वहीं लेट फीस के साथ रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर 2024 तक निर्धारित है. अधिकारियों ने बताया कि छात्र सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों में या फिर सीबीएसई की ऑफिशियल बेवसाइट में जाकर अपना रजिस्टेशन खुद कर सकते हैं.

9वीं और 11 वीं के लिए 300 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क

सीबीएसई बोर्ड के अनुसार विद्यार्थियों को 9वीं और 11वीं कक्षा में रजिस्ट्रेशन के लिए 300 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं यदि 16 अक्टूबर तक छात्र रजिस्ट्रेशन करने से वंचित रह जाते हैं, तो ऐसे छात्र लेट फीस के साथ 24 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. हालांकि इसके लिए विद्यार्थियों को 2300 रुपये लेट फीस भी जमा करनी होगी. यानि 16 अक्टूबर के बाद रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्रों को 2 हजार रुपये अतिरिक्त शुल्क चुकाना होगा.

जानिए कब होगी 9वीं से 12वीं तक की बोर्ड परीक्षा

सीबीएसई के रीजनल ऑफिस भोपाल में पदस्थ क्षेत्रीय अधिकारी विकास कुमार अग्रवाल ने बताया कि 'अभी 9वीं और 11वीं बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं. इसके बाद सीबीएसई द्वारा 9वीं से 12वीं कक्षा तक की बोर्ड परीक्षाओं के लिए तारीख घोषित की जाएगी. विकास कुमार अग्रवाल ने बताया कि संभवतः 15 फरवरी से 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत होगी. वहीं 9वीं और 11 वीं कक्षाओं की परीक्षा का आयोजन मार्च में किया जा सकता है. अग्रवाल ने बताया कि 10वीं कक्षा की प्रैक्टिल की परीक्षा संबंधित स्कूल के शिक्षक लेंगे. जबकि 12 वीं कक्षा का प्रैक्टिकल बाहरी परीक्षक लेंगे.'

यहां पढ़ें...

6 महीने पहले एमपी बोर्ड ने घोषित कर दिया 10वीं-12वीं का टाइम टेबल, एग्जाम शेड्यूल देखें

CBSE बोर्ड का रिजल्ट जारी, भोपाल रीजन में 10वीं का 90.58%, तो 12वीं का 82.46 प्रतिशत रहा रिजल्ट

इस तरह कर सकते हैं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

कक्षा 9वीं एवं 11वीं रजिस्ट्रेशन करने के लिए स्कूलों को पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पद पर जाना होगा. वेबसाइट के होम पेज पर आपको परीक्षा संगम पोर्टल पर क्लिक करना होगा. अब आपको अगले पेज पर कंटीन्यू बटन पर क्लिक करने के बाद स्कूल्स के बॉक्स में क्लिक करना है. इसके बाद प्री एग्जाम एक्टिविटीज में कक्षा 9वीं एवं 11वीं रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना है. अब स्कूल की मांगी गई डिटेल भरकर छात्र का पंजीकरण कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.