ETV Bharat / state

सीमेंट की ईंट मारकर युवक की हत्या, हिंदूवादी संगठनों ने किया हंगामा, 2 आरोपी गिरफ्तार - INDORE YOUTH MURDERED

इंदौर में मामूली विवाद में युवक की सीमेंट की ईंट मारकर हत्या कर दी गई है. मृतक के परिजन ने चक्का जाम कर प्रदर्शन किया.

INDORE YOUTH MURDERED
सीमेंट की ईंट मारकर युवक की हत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 5, 2025, 4:52 PM IST

Updated : Jan 5, 2025, 5:20 PM IST

इंदौर: सदर बाजार थाना क्षेत्र में युवक की सीमेंट की ईंट से हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. दरअसल, दो पड़ोसियों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. जिसके कुछ देर बाद युवक आरोपी के घर के पास खड़े होकर फोन पर बात कर रहा था. इसी दौरान आरोपी ने छत से सीमेंट की ईंट फेंक कर युवक को मारी, जिससे उसका सिर फट गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

सीमेंट की ईंट से युवक की हत्या

घटना सदर बाजार थाना क्षेत्र के सिकंदराबाद कॉलोनी की है. यहां पर रहने वाले बब्बन मरोले का विवाद पड़ोस में ही रहने वाले बिट्टू उर्फ साबिर और अल्फाज से हो गया था. इस दौरान उनके बीच मारपीट भी हुई थी. आसपास के लोगों ने विवाद को शांत करवा दिया था, लेकिन कुछ देर बाद विवाद फिर से बढ़ गया. इस दौरान आरोपियों ने छत से सीमेंट की एक ईंट फेंक कर बब्बन को मारी, जो सीधे उसके सिर में आकर लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

हिंदूवादी संगठनों ने किया हंगामा (ETV Bharat)

मामूली विवाद में हुई मारपीट

परिजन उसे आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम करवाया और मामले की जांच में जुट गई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन पर बब्बन की हत्या करने का आरोप है. परिजन ने बताया कि "बब्बन अपने दोस्तों के साथ बिजासन पार्टी मनाने गया था. वहां से आने के बाद मामूली बात को लेकर विवाद हुआ था.

मृतक के परिजनों ने किया चक्का जाम

डीसीपी विनोद मीणा ने बताया कि "इस मामले की जानकारी जैसे ही हिंदू संगठन को लगी. संगठन के लोग इकट्ठा होकर सिकंदराबाद कॉलोनी पहुंचकर हंगामा कर दिया. साथ ही वहां स्थित दरगाह में तोड़फोड़ कर पथराव भी कर दिया. पुलिस बल को मौके पर तैनात कर दिया गया. बरहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. फिलहाल, स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है." वहीं बब्बन के परिजन ने शव को माता चौराहे पर रखकर चक्का जाम कर दिया था.

इंदौर: सदर बाजार थाना क्षेत्र में युवक की सीमेंट की ईंट से हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. दरअसल, दो पड़ोसियों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. जिसके कुछ देर बाद युवक आरोपी के घर के पास खड़े होकर फोन पर बात कर रहा था. इसी दौरान आरोपी ने छत से सीमेंट की ईंट फेंक कर युवक को मारी, जिससे उसका सिर फट गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

सीमेंट की ईंट से युवक की हत्या

घटना सदर बाजार थाना क्षेत्र के सिकंदराबाद कॉलोनी की है. यहां पर रहने वाले बब्बन मरोले का विवाद पड़ोस में ही रहने वाले बिट्टू उर्फ साबिर और अल्फाज से हो गया था. इस दौरान उनके बीच मारपीट भी हुई थी. आसपास के लोगों ने विवाद को शांत करवा दिया था, लेकिन कुछ देर बाद विवाद फिर से बढ़ गया. इस दौरान आरोपियों ने छत से सीमेंट की एक ईंट फेंक कर बब्बन को मारी, जो सीधे उसके सिर में आकर लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

हिंदूवादी संगठनों ने किया हंगामा (ETV Bharat)

मामूली विवाद में हुई मारपीट

परिजन उसे आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम करवाया और मामले की जांच में जुट गई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन पर बब्बन की हत्या करने का आरोप है. परिजन ने बताया कि "बब्बन अपने दोस्तों के साथ बिजासन पार्टी मनाने गया था. वहां से आने के बाद मामूली बात को लेकर विवाद हुआ था.

मृतक के परिजनों ने किया चक्का जाम

डीसीपी विनोद मीणा ने बताया कि "इस मामले की जानकारी जैसे ही हिंदू संगठन को लगी. संगठन के लोग इकट्ठा होकर सिकंदराबाद कॉलोनी पहुंचकर हंगामा कर दिया. साथ ही वहां स्थित दरगाह में तोड़फोड़ कर पथराव भी कर दिया. पुलिस बल को मौके पर तैनात कर दिया गया. बरहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. फिलहाल, स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है." वहीं बब्बन के परिजन ने शव को माता चौराहे पर रखकर चक्का जाम कर दिया था.

Last Updated : Jan 5, 2025, 5:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.