भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में राजा भोज एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी कई बार मिल चुकी है. इससे पूर्व भी 6 बार एयरपोर्ट अथॉरिटी को ई-मेल के द्वारा राजा भोज एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी मिल चुकी है. इस बार भोपाल के रहने वाले एक युवक ने पुलिस की आपातकालीन सेवा डायल 100 पर फोन करके राजा भोज एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी. इसके बाद पुलिस ने एयरपोर्ट अथॉरिटी और एयरपोर्ट सुरक्षा से जुड़े विभाग को इसकी जानकारी दी.
धमकी मिलते ही एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ाई
धमकी की जानकारी मिलते ही एक बार फिर राजा भोज एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई. साथ ही चप्पा-चप्पा की जांच की गई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. भोपाल के गांधीनगर थाने के सहायक उप निरीक्षक मुस्ताक खान ने बताया "भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर बम रखने की धमकी मिली. एक युवक ने डायल 100 पर फोन लगाकर धमकी दी. इसके बाद सुरक्षा टीमों ने विमानतल में सर्चिंग की लेकिन वहां कुछ भी नहीं मिला."
ये खबरें भी पढ़ें... 6 महीने में चार बार मिल चुकी है भोपाल एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी, पुलिस के हाथ अभी भी खाली |
पैरेंट्स से विवाद से परेशान धमकी देने वाला युवक
पुलिस जांच में पता चला है कि युवक ने अपने परिवार से परेशान होकर एयरपोर्ट पर बम रखने की धमकी दी थी. युवक का उसके माता-पिता से विवाद होता है. पारिवारिक विवाद में युवक बार-बार ऐशबाग थाने पहुंचता था लेकिन पुलिस उसकी कोई सुनवाई नहीं करती है. इसके चलते युवक ने यह कदम उठाया. जिस नंबर से फोन आया, वह मोबाइल नंबर धारक दशरथ सिंह उर्फ आशीष का बताया जा रहा है, जो सुभाष कॉलोनी निवासी है. वहीं गांधीनगर पुलिस ने बीएनएस की धारा 351 और वायुयान सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है.