गया : बिहार के गया में वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं. मंगलवार की शाम को अचानक आई बारिश, आंधी-तूफान और वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई. गया के जिला पदाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने घटना को दुखद बताया है.
गया में वज्रपात से दो की मौत :बताया जा रहा है कि गया के फतेहपुर थाना अंतर्गत बारा पंचायत के बैजदाह और चरोखरी पंचायत के डंगरा गांव में वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, फतेहपुर के सलैया गांव में बाजार क्षेत्र में मौजूद 10 लोग भी वज्रपात की चपेट में आ गए. वज्रपात की चपेट में आकर यह सभी दस लोग झुलस गए हैं. गंभीर हालत में सभी का इलाज किया जा रहा है.
ठनका की चपेट में आकर 10 लोग झुलसे : वज्रपात की घटना में फतेहपुर के बारा पंचायत के बैजदाह गांव निवासी 50 वर्षीय महिला की मृत्यु हो गई. वहीं फतेहपुर के चरोखरी पंचायत के डंगरा गांव के रहने वाले 45 वर्षीय पुरुष की भी मौत हो गई है. इसके अलावा फतेहपुर के सलैया गांव के 10 लोग वज्रपात से झुलस गए हैं. यह लोग बाजार क्षेत्र में थे कि अचानक वज्रपात हुआ.
''वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गई है. वही 10 लोग झुलस कर घायल हो गए हैं. सभी घायलों का इलाज सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है. मृतक के आश्रित परिवार को शीघ्र मुआवजा राशि दी जाएगी.''- डॉ त्यागराजन एसएम, जिला पदाधिकारी, गया