मेरठ/महराजगंज:यूपी के अलग-अलग जिले से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. महराजगंज में हुए सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है. वहीं,मेरठ मवाना थाना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर ट्राली की ट्रक टक्कर हो गई, जिसमें दो लोग घायल हो गए है.
महाराजगंज में कार के परखच्चे उड़ेःजानकारी के अनुसार, महराजगंज के निचलौल थाना क्षेत्र से निचलौल बहुआर मार्ग पर शनिवार रात देवी स्थान के पास जंगल में एक तेज रफ्तार अल्टो कार पेड़ से टकरा गई है. टक्कर इतना जोरदार था कि कार के परखच्चे उड़ गए. रास्ते से गुजर रही निचलौल थाने की सेकंड मोबाइल पर तैनात उपनिरीक्षक रत्नेश मौर्य ने थाना को हादसे की सूचना दी. जिसके बाद थाना प्रभारी निचलौल गौरव कुमार कनौजिया मय फोर्स मौके पर पहुंचकर तीन लोगों को गाड़ी से बाहर निकाल. इसके बाद घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल पहुंचाया. जहां प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टरों ने तीनों को मृत्य घोषित कर दिया. वहीं, मृतकों की पहचान राजेश पुत्र रामानंद निवासी बजहा उर्फ अहिरौली थाना निचलौल नपद महाराजगंज, शोभित उर्फ कलुआ पुत्र परमहंस निवासी कोटवा बाजार थाना नेबुआ नौरंगिया, देवानंद उर्फ लकङू पुत्र विश्वकर्मा निवासी भुजौली बाजार थाना खड्डा जनपद कुशीनगर के रूप में हुई है.
मेरठ में भी हुआ हादसाःवहीं,दूसरी तरफ मेरठके मवाना थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात गन्ने को लेकर जा रही एक ट्रैक्टर ट्राली की ट्रक से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. इस दुर्घटना में ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से ट्रक से चालक और उसका भाई की जान बचाई. साथ ही दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.
इसपर एसपी देहात राकेश मिश्रा ने बताया कि एक तो कोहरा पड़ रहा है, ऐसे में संभव है कि दोनों वाहन चालकों को एहसास न हुआ हो. इस कारण यह हादसा हुआ हो. थाना प्रभारी इंदु वर्मा तत्काल सूचना पर मौके पहुंचे है. ट्रक चालक और क्लीनर को मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भेजा गया है. प्राथमिकता है कि पहले चालक की जान बच सकें. चालक की पहचान रविंद्र पुत्र सुंदर के रूप में हुईं है, ट्रक में जो दूसरा शख्स है उसे कम चोट आई हैं. दोनों सगे भाई हैं.