वाशिंगटन: अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में राष्ट्रपति पद के लिए चुने गए डोनाल्ड जे ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार 20 जनवरी को होगा. इससे पहले रविवार को वाशिंगटन में एक रिसेप्शन समारोह रखा गया. इस समारोह में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और अध्यक्ष नीता अंबानी ने डोनाल्ड ट्रंप को उनके शपथ ग्रहण समारोह से पहले बधाई दी. ट्रंप के साथ रात्रिभोज में शामिल हुए.
समारोह में कुछ चुने लोग थे शामिलः नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अतिथियों को संबोधित कर रहे थे. इन्हीं अतिथियों में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी भी दिख रहे हैं. मुकेश अंबानी सूट पहने थे जबकि नीता अंबानी पारंपरिक साड़ी पहने थी. दोनों ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को बधायी दी. वहां मौजूद अतिथियों ने ताली बजाकर ट्रंप के भाषण का स्वागत किया. बता दें कि मुकेश अंबानी और नीता अंबानी को डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है.
#WATCH | US: At the Private Reception in Washington, Reliance Industries Chairman Mukesh Ambani & Founder & Chairperson of Reliance Foundation, Nita Ambani congratulated President-elect Donald Trump ahead of his swearing-in ceremony
— ANI (@ANI) January 19, 2025
The swearing-in ceremony of President-elect… pic.twitter.com/rWIpw19ou4
करीब 100 लोगों का किया था आमंत्रित: ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में अमेरिका के कुछ सबसे प्रभावशाली अरबपतियों और राजनेताओं के साथ-साथ विदेशी नेताओं और मशहूर हस्तियों के भी शामिल होने की संभावना है. सूत्रों ने बताया कि 18 जनवरी को अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन पहुंचे अंबानी उन चुनिंदा 100 लोगों में शामिल थे, जिन्होंने ट्रंप के साथ रात्रिभोज में भाग लिया था. वे रात्रिभोज में शामिल होने वाले एकमात्र भारतीय थे. उपराष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित जेडी और उषा वेंस ने भी उनसे मुलाकात की.
US President-elect Donald J Trump met Reliance Industries Chairman Mukesh Ambani & Founder & Chairperson of Reliance Foundation, Nita Ambani ahead of the swearing-in ceremony
— ANI (@ANI) January 19, 2025
The swearing-in ceremony of President-elect Donald J Trump as the 47th President of the United States of… pic.twitter.com/5Xk81ry5FV
अंबानी परिवार के ट्रंप परिवार से घनिष्ठ संबंधः सबसे अमीर भारतीय उस समय मौजूद थे जब डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप 2017 में वैश्विक उद्यमिता सम्मेलन के लिए हैदराबाद आई थीं. इवांका उस समय राष्ट्रपति ट्रंप की सलाहकार थीं. फरवरी, 2020 में जब ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में भारत आए थे, तब भी वह मौजूद थे. इवांका, उनके पति जेरेड कुशनर और उनकी सबसे बड़ी बेटी अरबेला रोज उन मशहूर हस्तियों में शामिल थीं, जो मार्च, 2024 में गुजरात के जामनगर में अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत और मंगेतर राधिका मर्चेंट के तीन दिवसीय विवाह-पूर्व समारोह में शामिल हुए थे.
ट्रंप का दूसरा शपथ ग्रहण समारोहः समारोह में राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, जॉर्ज डब्ल्यू बुश और बिल क्लिंटन के भी शामिल होने की उम्मीद है. विश्व के तीन सबसे धनी व्यक्ति- प्रौद्योगिकी उद्यमी और ट्रंप के सबसे मुखर समर्थक एलन मस्क, अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस, एप्पल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) टिम कुक और फेसबुक की मूल कंपनी मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को समारोह में प्रमुख स्थान मिलेगा. ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित रहने वाले संभावित लोगों में ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन, गूगल के सीईओ सुंदर पिचई और उबर के सीईओ दारा खोसरोशाही हैं.
इसे भी पढ़ेंः डोनाल्ड ट्रंप ने सत्ता में अपनी वापसी का मनाया जश्न, पत्नी मेलानिया के साथ गोल्फ क्लब में आतिशबाजी देखने पहुंचे
इसे भी पढ़ेंः ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं शामिल होंगे पीएम मोदी, जानें भारत सरकार का कौन सा मंत्री बनेगा प्रतिनिधि