सीतापुरः कांग्रेस सांसद राकेश राठौर के खिलाफ रेप का केस दर्ज होने के बाद एक ऑडियो वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि ऑडियो में सांसद और रेप पीड़िता की आवाज है. बताया जा रहा कि महिला द्वारा ही 6 मिनट का यह ऑडियो पुलिस को साक्ष्य के तौर पर दिया है.
वायरल ऑडियो में महिला द्वारा साफ तौर पर शारीरिक संबंध व शादी करने का वादा करने की बात कही जा रही है. जिसे सांसद द्वारा स्वीकार कर शादी करने का आश्वासन भी दिया जा रहा है. बातचीत में सांसद राकेश राठौर अपनी पत्नी को तलाक देकर महिला से शादी करने का आश्वासन दे रहे हैं. बातचीत के दौरान सांसद राकेश राठौर कॉल रिकॉर्डिंग लगी होने की बात से डर भी जाहिर कर रहे हैं, जिसे महिला नकार रही है. महिला से सांसद राकेश राठौर की बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद राजनीतिक गलियारों सहित जिले भर में सनसनी मची है.
बातचीत के प्रमुख अंश
महिलाः हेलो-हेलो, किसके पास फोन है.
पुरुष: हां..हां राकेश बोल रहा हूं.
महिलाः अच्छा ठीक है, तब आपने क्या सोचा?
पुरुषः किसका नंबर है
महिला: बहू के नंबर से मिलाया है, मेरे पास फोन ही नहीं है. आपने क्या सोचा मुझे बताइए, मेरी तबीयत खराब हो रही है.
पुरुषः जब आप कहोगे, वो करेंगे...यही सोचा है.
महिला: इतने दिन से हम जो कह रहे थे वह आप कह रहे थे, हम कोई बाजारू तो है नहीं जो ऐसे रखेंगे.
पुरुष: हम क्या यह बात कह रहे। सम्मानजनक रास्ता निकाल रहे हैं.
महिला: उस दिन फोन मिला दिया, कितनी मुसीबत में पड़ गई थी मैं.
पुरुष: तो हम आए नहीं?
महिला: आप तो प्रोग्राम कर रहे हो हम यहां 5 दिन से कैसे रह रहें क्या बताएं क्या क्या हो गया.
पुरुष: सबके सामने फिर हमको रहना पड़ रहा है। हमको थोड़ा हमारी बुद्धि पर छोड़ दीजिए. हम जो वादा किए हैं उससे हम हट थोड़े रहे हैं.
महिला: जब वो महिला बार बार पूछ रही थी कि क्या बात है. तुम दो शब्द नहीं कह पा रहे, इधर उधर भाग रहे थे.
पुरुष: भाग नहीं रहे थे, उलझन में थे। बाहर भीड़ घेरे थी. आप हर चीज को निगेटिव ले रहे हैं.
महिला: हमारे घर रिश्तेदारों बच्चों के सामने इतनी बड़ी बात आ गई, खुल गई. पूरी तरह से हम अब आपकी पब्लिक और इस तरह की समस्याएं सुनेंगे. आप कहते कि पांच साल से हमारा रिश्ता है। इनसे शारीरिक संबंध हैं. इनसे हम शादी करेंगे.
महिला: शादी क्या इसलिए करोगे कि हमने आपके लिए वोट की भीख मांगी। पांच साल से संबंध भी बन रहे थे। तब तो लंबी की कसम खा कर बोल रहे थे कि शादी करेंगे.
पुरुष: आज भी हम उसी बात पर टिके हुए हैं.
महिला: हां तो उनको डिर्वोस दो, तब तो हमको पत्नी बन पाएंगे. ऐसे हम वहां किस रिश्ते से रहेंगे. लोगों को क्या बताओगे कि यह किस रिश्ते से हमारे साथ रह रहे हैं.
पुरुष: हमारी आपकी सब बातें ठीक हैं। हम सारी बातें तुम्हारी मान रहे हैं.
बता दें कि सीतापुर कोतवाली नगर क्षेत्र निवासी एक महिला नेता ने कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. महिला ने आरोप लगाया है कि उनकी मुलाकात 2018 में तत्कालिक बीजेपी विधायक राकेश राठौर से हुई थी. राकेश राठौर ने अपने संरक्षण में राजनीतिक भागीदारी का प्रस्ताव सामने रखा था. इसके बाद राजनीतिक क्रिया-कलापों में भाग लेना शुरू कर दिया. कुछ समय बाद सांसद ने पद दिलाकर नजदीकी बना ली. मार्च वर्ष 2020 की दोपहर लगभग एक बजे घर बुलाकर रेप किया. विरोध करने पर भावनात्मक ब्लैकमेल किया और अपनी पत्नी से तलाक देकर शादी करने का झांसा दिया. इसके बाद कई बार शारीरिक संबंध बनाये. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज जांच कर रही है.