हैदराबाद : प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए सिकंदराबाद से भी विशेष ट्रेन चलाई जाएगी. इस बारे में दक्षिण मध्य रेलवे (SCR) ने इसकी घोषणा करते बताया कि यह ट्रेन 15 फरवरी को सिकंदराबाद से रवाना होगी और 22 फरवरी को हैदराबाद वापस लौटेगी.
इसको लेकर आईआरसीटीसी ने एक पैकेज तैयार किया है, जिसमें श्रद्धालु 8 दिन की यात्रा में वाराणसी, अयोध्या और प्रयागराज की यात्रा कर सकेंगे. इस ट्रेन में इकोनॉमी क्लास में व्यस्कों के लिए 23,035 रुपए, 11 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए 22140 रुपए टिकट किराया लगेगा. यह ट्रेन 15 फरवरी को सिकंदराबाद से चलकर 18 फरवरी को यूपी के प्रयागराज पहुंचेगी.
इतना नहीं इस यात्रा के दौरान श्रद्धालु 19 फरवरी को वाराणसी में काशी विश्वनाथ और अन्नपूर्णा देवी के अलावा एक अन्य मंदिर का दर्शन करेंगे. इस दिन श्रद्धालु वाराणसी में रात्रि विश्राम करेंगे. इसके बाद 20 फरवरी को श्रद्धालु अयोध्या पहुंचेंगे. यहां पर वे श्री राम जन्मभूमि और हुनमान गढ़ी के दर्शन करेंगे. यहां से ट्रेन वापसी की यात्रा शुरू करेगी और 22 फरवरी की रात में सिकंदराबाद पहुंचेगी. यह विशेष ट्रेन सिकंदराबाद, काजीपेट, वारंगल, खम्मम, विजयवाड़ा, एलुरु, राजमुंदरी, समरलाकोटा, तुनी, दुव्वाडा, पेंडुरथी, विजयनगरम, श्रीकाकुलम रोड, पलासा, ब्रह्मपुर (बारमपुरम), छत्रपुर, कुरदारोड, भुवनेश्वर, कटक, भद्रक, बालासोर स्टेशन पर रुकेगी.
ये भी पढ़ें- महाकुंभ में जुटेंगे अमेरिका और यूरोप के विद्वान, जानिए कुंभ मेले का इतिहास और परंपराएं