नई दिल्ली/नोएडा: गणतंत्र दिवस के मद्देनजर पुलिस कमिश्नरेट के तीनो ज़ोन पुलिस अर्ल्ट मोड पर है. और डॉग स्क्वायड, मेटल डिटेक्टर और भारी पुलिस बल के साथ सभी पब्लिक प्लेस पर चेकिंग में जुटी है. मेट्रो स्टेशन, मॉल्स के साथ ही जिले के बॉर्डर चेकिंग की जा रही है, और इंटेलिजेंस भी बढ़ा दी गई है.
गणतंत्र दिवस से पूर्व नोएडा में अलर्ट: पब्लिक प्लेस पर बीडीडीएस, डॉग स्क्वायड टीम के साथ चेकिंग की जा रही है, मेट्रो स्टेशन,मॉल्स और जिले के बॉर्डर पर चेकिंग जारी है. नोएडा जोन के डीसीपी राम बदन की देखरेख में एसीपी फर्स्ट प्रवीण कुमार सिंह द्वारा थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के गार्डन गलेरिया, सेक्टर 37, जीआईपी मॉल, बस स्टैण्ड, बोटनिकल गार्डन आदि महत्वपूर्ण भीड़भाड़ वाले स्थानों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया.
थाना सेक्टर-39 क्षेत्रांतर्गत गार्डन गलेरिया, सेक्टर-37, जीआईपी मॉल, बस स्टैंड, बॉटनिकल गार्डन आदि महत्वपूर्ण भीड़-भाड वाले स्थानों के आस पास फुट पेट्रोलिंग करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। @CP_Noida @noidapolice pic.twitter.com/qaZZUU271z
— ACP 1 NOIDA (@Acp1Noida) January 18, 2025
थाना सेक्टर-39 क्षेत्रांतर्गत गार्डन गलेरिया, सेक्टर-37, जीआईपी मॉल, बस स्टैंड, बॉटनिकल गार्डन आदि महत्वपूर्ण भीड़-भाड वाले स्थानों के आस पास फुट पेट्रोलिंग करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। @CP_Noida @noidapolice pic.twitter.com/qaZZUU271z
— ACP 1 NOIDA (@Acp1Noida) January 18, 2025
डीसीपी व एडीसीपी नोएडा सेन्ट्रल और ग्रेटर नोएडा के देखरेख में एसीपी-2 सेन्ट्रल नोएडा दीक्षा सिंह द्वारा पुलिस बल के साथ थाना बिसरख क्षेत्र के इलाके में फुट पेट्रोलिंग करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया. वही एसीपी-1 सेन्ट्रल नोएडा राजीव कुमार गुप्ता द्वारा पुलिस बल के साथ फेस 2 क्षेत्र के इलाके में फुट पेट्रोलिंग करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया. एसीपी फोर्थ ग्रेटर नोएडा श्री सार्थक सैंगर द्वारा थाना रबूपुरा क्षेत्र के अंतर्गत महत्वपूर्ण स्थानों के आस पास पुलिस बल के साथ फुट पैट्रोलिंग करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया. उनके द्वारा संदिग्ध प्रतीत हो रहे वाहनों व व्यक्तियों को रोककर उनकी चेकिंग कराई गयी.
.@CP_Noida के निर्देशन व @DCP_Noida के पर्यवेक्षण में @Acp1Noida द्वारा थाना सेक्टर-39 क्षेत्रांतर्गत गार्डन गलेरिया, सेक्टर-37, जीआईपी मॉल, बस स्टैंड, बॉटनिकल गार्डन आदि महत्वपूर्ण भीड़-भाड वाले स्थानों के आस पास फुट पेट्रोलिंग करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। pic.twitter.com/nTXphCA3RD
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) January 18, 2025
.@CP_Noida के निर्देशन व @DCPCentralNoida के पर्यवेक्षण में ACP-1 सेंट्रल नोएडा द्वारा स्थानीय पुलिस बल के साथ थाना फेस-2 क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर पैदल मार्च करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया एवं संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। pic.twitter.com/Rs6DvxoZLd
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) January 18, 2025
ये भी पढ़ें :