पूर्णिया :बिहार के पूर्णिया में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. इसमें वार्ड सदस्य सहित दो लोगों की मौत हो गई है. घटना कसबा थाना क्षेत्र का है. मृतकों के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा है. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
''पुलिस को जानकारी मिली थी कसवा थाना क्षेत्र में बाइक और ट्रैक्टर के टक्कर से दो युवक बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. दोनों भाइयों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पूर्णिया लेकर आई. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत बताया.''- विजय कुमार, सब इंस्पेक्टर, कसबा थाना
पूर्णिया में दो लोगों की मौत : दरअसल, ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर हो गई. इसमें दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई. दोनों रिश्ते में भाई थे. मृतक पूर्णिया के अमौर थाना क्षेत्र के सरगांव के रहने वाले थे. मृतकों की शिनाख्त सद्दाम और सरफराज के रूप में हुई है. इसमें से सद्दाम वार्ड सदस्य भी था. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन पूर्णिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे.
पुलिस पर लापरवाही का लगाया आरोप : घटना की जानकारी देते हुए मृतक के भाई मोहम्मद फिरोज ने बताया कि, उन लोगों को जानकारी मिली कि कसबा थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर की चपेट में आने से सद्दाम एवं सरफराज की मौत हो गई. वहीं पारिजनों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही की वजह से मौत हुई है.
''जिस समय हादसा हुआ था उस समय दोनों जीवित थे. पुलिस उन्हें अस्पताल पहुंचाने के बजाय थाने ले गई. जहां पर दोनों की मौत हो गई.''-मोहम्मद फिरोज, मृतक का भाई