ETV Bharat / international

तीन इजरायली सैनिकों के शव के बदले 450 फिलिस्तीनी कैदियों की हुई थी रिहाई, दोनों देशों के बीच अदला-बदली का इतिहास - ISRAEL HAMAS CEASEFIRE

इजराइल-हमास के बीच युद्ध विराम लागू हो गया. इजराइल को बंधकों की सूची मिल गई. तीन इजराइली युवतियों को हमास ने रिहा किर दिया.

GAZA CEASEFIRE
युद्ध विराम की घोषणा के बाद तेल अवीव में प्रदर्शन में भाग लेते लोग (File Photo) (AP)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 20, 2025, 7:13 PM IST

हैदराबादः गाजा में इजराइल और हमास के बीच युद्ध विराम लागू हो गया है. सीजफायर डील के मुताबिक, फिलिस्तीनी संगठन हमास ने रविवार को तीन महिला इजराइली बंधकों को रिहा कर दिया. इजराइली सेना ने बंधकों की रिहाई की पुष्टि की है. आईडीएफ ने एक बयान में कहा कि तीन बंधकों को इजराइली क्षेत्र में लाया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तीनों बंधक इजराइल पहुंच गए हैं.

इजारायली पीएम ने जताई उम्मीद: ऐतिहासिक गाजा युद्धविराम समझौते के पहले चरण के तहत हमास द्वारा तीन इजराइली महिला बंधकों को सौंप दिये जाने के बाद शांति स्थापित होने की उम्मीद है. अब अन्य दूसरे सभी बंधकों की जल्द रिहाई को लेकर दोनों ही देशों के लोग उत्सुक हैं. इस बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी कहा कि वह सभी बंधकों की रिहाई के लिए प्रतिबद्ध हैं.

GAZA CEASEFIRE
हमास द्वारा रिहाई के बाद डोरोन स्टीनब्रेचर (बाएं) मां सिमोना से गले मिलती हुई (AP)

पहले भी हो चुकी है अदला-बदलीः इजरायल और फिलिस्तीनी समूहों के बीच बंधक और कैदियों की अदला-बदली मध्य पूर्व क्षेत्र में कोई नई बात नहीं है. यह दशकों से चल रही है. फिलिस्तीनी बंदी मामलों के आयोग और फिलिस्तीनी कैदियों की सोसाइटी के अनुसार वर्तमान में इजरायली जेलों में 10 हजार 4 सौ फिलिस्तीनी बंद हैं. 1948 से इजरायल और फिलिस्तीनी समूहों के बीच कम से कम 40 फाइलों का आदान-प्रदान किए गए हैं.

GAZA CEASEFIRE
हमास द्वारा रिहाई के बाद एमिली डमारी (दाहिने) अपनी मां मैंडी से गले मिलती हुई (AP)
इजरायल और फिलिस्तीनी के बीच अबतक हुए कैदी और बंधक आदान-प्रदान पर एक नज़र.

23.07.1968: फिलिस्तीन मुक्ति संगठन (पीएलओ) और इजरायली के बीच पहला आदान-प्रदान तब हुआ जब पॉपुलर फ्रंट फॉर द लिबरेशन ऑफ फिलिस्तीन (पीएफएलपी) ने एक इजरायली एल अल विमान को हाईजैक कर लिया. अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस के माध्यम से, 1967 से पहले पकड़े गए लोगों सहित लंबी सजा वाले 37 फ़िलिस्तीनी बंदियों के बदले यात्रियों को रिहा किया गया.

28.01.1971: फतह ने समकालीन फिलिस्तीनी क्रांति के पहले फिलिस्तीनी कैदी महमूद बकर हिजाजी की रिहाई सुनिश्चित की. एक इज़राइली सैनिक शमूएल फ़ैज़ के बदले, जिसे 1969 में पकड़ा गया था.

14.03.1979: 12 महिलाओं सहित 76 फ़िलिस्तीनी बंदियों के बदले एक इज़राइली सैनिक का आदान-प्रदान किया गया.

23.11.1983: इजराइल ने लेबनान में पकड़े गए और फिलिस्तीन मुक्ति संगठन द्वारा पकड़े गए छह इजराइली सैनिकों के बदले 4500 से अधिक फिलिस्तीनियों को रिहा किया.

GAZA CEASEFIRE
हमास द्वारा रिहाई के बाद रोमी गोनेन (दाएं) मां मेराव से मिली (AP)

20.05.1985: तीन इजराइली सैनिकों के बदले में इजराइली जेलों से 1,155 कैदियों को रिहा किया गया.

01.10.1997: इजरायल ने हमास के संस्थापक शेख अहमद यासीन को रिहा किया, जिन्होंने दर्जनों अन्य फिलिस्तीनी और जॉर्डन के कैदियों के साथ आठ साल तक हिरासत में बिताए थे, बदले में दो इजरायली मोसाद एजेंटों को रिहा किया गया.

29.01.2004: इजरायल ने लेबनानी चरमपंथी समूह हिजबुल्लाह के साथ एक अदला-बदली के दौरान लगभग 430 कैदियों को रिहा किया, जिसमें 400 फिलिस्तीनी और 23 लेबनानी नागरिक शामिल थे. चार साल पहले अपहृत और मारे गए तीन इजरायली सैनिकों के शवों के बदले, हिजबुल्लाह के व्यवसायी और पूर्व सेना कर्नल एल्हानन तानेनबाम को भी रिहा कर दिया जिसे उसने 2000 में संयुक्त अरब अमीरात में पकड़ा था.

benjamin netanyahu
बेंजामिन नेतन्याहू. (ANI)

01.10.2009: इजरायल ने 2006 में गाजा में फिलिस्तीनी गुटों द्वारा पकड़े गए एक इजरायली सैनिक गिलाद शालिट के सही सलामत होने का वीडियो जारी करने के बदले में 20 फिलिस्तीनी महिला कैदियों को रिहा किया.

18.10.2011: हमास के साथ 2011 के एक समझौते में, इजरायल ने बंदी इजरायली सैनिक गिलाद शालिट के बदले में 1,027 फिलिस्तीनी आतंकवादी दोषियों को रिहा किया. हमास राजनीतिक ब्यूरो के पूर्व राजनीतिक प्रमुख और इजरायल पर अक्टूबर 2023 के नरसंहार के मुख्य आरोपी याह्या सिनवार को रिहा कर दिया गया. बाद में अक्टूबर 2024 में इजरायली रक्षा बलों ने उसे मार गिराया.

22.11.2023: मानवीय संघर्ष विराम के तहत सात दिनों में 240 बंदियों को रिहा किया गया, जिनमें 169 बच्चे और 71 महिलाएं शामिल थीं. बदले में गाजा में हमास द्वारा बंधक बनाए गए 50 इजरायली बंधकों को रिहा किया गया.

इजरायल और मध्य पूर्व के अन्य देशों के बीच

1984: इजरायल ने छह इजरायली और पांच शवों के बदले 291 सीरियाई कैदियों और 72 अन्य के शवों की अदला-बदली की.

1996: जर्मनी की मध्यस्थता में इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच हुए समझौते के तहत दो इजरायली सैनिकों के अवशेषों के बदले 123 लड़ाकों के शवों की अदला-बदली की गई.

इजरायल-हमास युद्ध का संक्षिप्त विवरणः बता दें कि 7 अक्टूबर, 2023 को इजरायल और हमास के बीच युद्ध शुरू हुआ था. इस हमले के दौरान इजरायल के 1,200 से अधिक लोग मारे गए. इनमें अधिकतर आम नागरिक थे. इस दौरान 200 से अधिक लोगों का अपहरण कर लिया गया था. वहीं, दूसरी ओर हमास के खिलाफ इजराइल के जवाबी हमले में गाजा में 46,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए. इससे पहले नवंबर 2023 में हफ्ते भर के युद्धविराम के दौरान 100 से अधिक बंधकों को रिहा किया गया था.

इसे भी पढ़ेंः गाजा से तीन महिला बंधकों को रिहा किया गया, इजराइल पहुंचीं, बाइडेन बोले- गाजा में खामोश हो गईं बंदूकें - GAZA CEASEFIRE

इसे भी पढ़ेंः 471 दिनों बाद मां से गले लगकर इजराइली युवतियों की आंखे हुईं नम - ISRAELIS RELEASED

हैदराबादः गाजा में इजराइल और हमास के बीच युद्ध विराम लागू हो गया है. सीजफायर डील के मुताबिक, फिलिस्तीनी संगठन हमास ने रविवार को तीन महिला इजराइली बंधकों को रिहा कर दिया. इजराइली सेना ने बंधकों की रिहाई की पुष्टि की है. आईडीएफ ने एक बयान में कहा कि तीन बंधकों को इजराइली क्षेत्र में लाया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तीनों बंधक इजराइल पहुंच गए हैं.

इजारायली पीएम ने जताई उम्मीद: ऐतिहासिक गाजा युद्धविराम समझौते के पहले चरण के तहत हमास द्वारा तीन इजराइली महिला बंधकों को सौंप दिये जाने के बाद शांति स्थापित होने की उम्मीद है. अब अन्य दूसरे सभी बंधकों की जल्द रिहाई को लेकर दोनों ही देशों के लोग उत्सुक हैं. इस बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी कहा कि वह सभी बंधकों की रिहाई के लिए प्रतिबद्ध हैं.

GAZA CEASEFIRE
हमास द्वारा रिहाई के बाद डोरोन स्टीनब्रेचर (बाएं) मां सिमोना से गले मिलती हुई (AP)

पहले भी हो चुकी है अदला-बदलीः इजरायल और फिलिस्तीनी समूहों के बीच बंधक और कैदियों की अदला-बदली मध्य पूर्व क्षेत्र में कोई नई बात नहीं है. यह दशकों से चल रही है. फिलिस्तीनी बंदी मामलों के आयोग और फिलिस्तीनी कैदियों की सोसाइटी के अनुसार वर्तमान में इजरायली जेलों में 10 हजार 4 सौ फिलिस्तीनी बंद हैं. 1948 से इजरायल और फिलिस्तीनी समूहों के बीच कम से कम 40 फाइलों का आदान-प्रदान किए गए हैं.

GAZA CEASEFIRE
हमास द्वारा रिहाई के बाद एमिली डमारी (दाहिने) अपनी मां मैंडी से गले मिलती हुई (AP)
इजरायल और फिलिस्तीनी के बीच अबतक हुए कैदी और बंधक आदान-प्रदान पर एक नज़र.

23.07.1968: फिलिस्तीन मुक्ति संगठन (पीएलओ) और इजरायली के बीच पहला आदान-प्रदान तब हुआ जब पॉपुलर फ्रंट फॉर द लिबरेशन ऑफ फिलिस्तीन (पीएफएलपी) ने एक इजरायली एल अल विमान को हाईजैक कर लिया. अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस के माध्यम से, 1967 से पहले पकड़े गए लोगों सहित लंबी सजा वाले 37 फ़िलिस्तीनी बंदियों के बदले यात्रियों को रिहा किया गया.

28.01.1971: फतह ने समकालीन फिलिस्तीनी क्रांति के पहले फिलिस्तीनी कैदी महमूद बकर हिजाजी की रिहाई सुनिश्चित की. एक इज़राइली सैनिक शमूएल फ़ैज़ के बदले, जिसे 1969 में पकड़ा गया था.

14.03.1979: 12 महिलाओं सहित 76 फ़िलिस्तीनी बंदियों के बदले एक इज़राइली सैनिक का आदान-प्रदान किया गया.

23.11.1983: इजराइल ने लेबनान में पकड़े गए और फिलिस्तीन मुक्ति संगठन द्वारा पकड़े गए छह इजराइली सैनिकों के बदले 4500 से अधिक फिलिस्तीनियों को रिहा किया.

GAZA CEASEFIRE
हमास द्वारा रिहाई के बाद रोमी गोनेन (दाएं) मां मेराव से मिली (AP)

20.05.1985: तीन इजराइली सैनिकों के बदले में इजराइली जेलों से 1,155 कैदियों को रिहा किया गया.

01.10.1997: इजरायल ने हमास के संस्थापक शेख अहमद यासीन को रिहा किया, जिन्होंने दर्जनों अन्य फिलिस्तीनी और जॉर्डन के कैदियों के साथ आठ साल तक हिरासत में बिताए थे, बदले में दो इजरायली मोसाद एजेंटों को रिहा किया गया.

29.01.2004: इजरायल ने लेबनानी चरमपंथी समूह हिजबुल्लाह के साथ एक अदला-बदली के दौरान लगभग 430 कैदियों को रिहा किया, जिसमें 400 फिलिस्तीनी और 23 लेबनानी नागरिक शामिल थे. चार साल पहले अपहृत और मारे गए तीन इजरायली सैनिकों के शवों के बदले, हिजबुल्लाह के व्यवसायी और पूर्व सेना कर्नल एल्हानन तानेनबाम को भी रिहा कर दिया जिसे उसने 2000 में संयुक्त अरब अमीरात में पकड़ा था.

benjamin netanyahu
बेंजामिन नेतन्याहू. (ANI)

01.10.2009: इजरायल ने 2006 में गाजा में फिलिस्तीनी गुटों द्वारा पकड़े गए एक इजरायली सैनिक गिलाद शालिट के सही सलामत होने का वीडियो जारी करने के बदले में 20 फिलिस्तीनी महिला कैदियों को रिहा किया.

18.10.2011: हमास के साथ 2011 के एक समझौते में, इजरायल ने बंदी इजरायली सैनिक गिलाद शालिट के बदले में 1,027 फिलिस्तीनी आतंकवादी दोषियों को रिहा किया. हमास राजनीतिक ब्यूरो के पूर्व राजनीतिक प्रमुख और इजरायल पर अक्टूबर 2023 के नरसंहार के मुख्य आरोपी याह्या सिनवार को रिहा कर दिया गया. बाद में अक्टूबर 2024 में इजरायली रक्षा बलों ने उसे मार गिराया.

22.11.2023: मानवीय संघर्ष विराम के तहत सात दिनों में 240 बंदियों को रिहा किया गया, जिनमें 169 बच्चे और 71 महिलाएं शामिल थीं. बदले में गाजा में हमास द्वारा बंधक बनाए गए 50 इजरायली बंधकों को रिहा किया गया.

इजरायल और मध्य पूर्व के अन्य देशों के बीच

1984: इजरायल ने छह इजरायली और पांच शवों के बदले 291 सीरियाई कैदियों और 72 अन्य के शवों की अदला-बदली की.

1996: जर्मनी की मध्यस्थता में इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच हुए समझौते के तहत दो इजरायली सैनिकों के अवशेषों के बदले 123 लड़ाकों के शवों की अदला-बदली की गई.

इजरायल-हमास युद्ध का संक्षिप्त विवरणः बता दें कि 7 अक्टूबर, 2023 को इजरायल और हमास के बीच युद्ध शुरू हुआ था. इस हमले के दौरान इजरायल के 1,200 से अधिक लोग मारे गए. इनमें अधिकतर आम नागरिक थे. इस दौरान 200 से अधिक लोगों का अपहरण कर लिया गया था. वहीं, दूसरी ओर हमास के खिलाफ इजराइल के जवाबी हमले में गाजा में 46,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए. इससे पहले नवंबर 2023 में हफ्ते भर के युद्धविराम के दौरान 100 से अधिक बंधकों को रिहा किया गया था.

इसे भी पढ़ेंः गाजा से तीन महिला बंधकों को रिहा किया गया, इजराइल पहुंचीं, बाइडेन बोले- गाजा में खामोश हो गईं बंदूकें - GAZA CEASEFIRE

इसे भी पढ़ेंः 471 दिनों बाद मां से गले लगकर इजराइली युवतियों की आंखे हुईं नम - ISRAELIS RELEASED

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.