जमुई: बिहार के जमुई के सिकंदरा थाना क्षेत्र जाने माने डॉक्टर कैलाश प्रसाद शर्मा को साइबर अरेस्ट करने का मामला सामने आया है. साइबर अपराधियों ने मोबाइल कॉल के माध्यम से उन्हें डरा धमकाकर 15 लाख की ठगी कर ली है.
डॉक्टर ले लाखों की ठगी: साइबर ठगों ने दो अलग-अलग खातों में पैसे ट्रांस्फर कराए हैं. पहले विकास अनंता के खाते में 11 लाख और फिर हितेश कुमार के खाते में 4 लाख ट्रांसफर कराए गए. और भी पैसे की मांग की जा रही थी लेकिन डॉक्टर को आशंका हो गई और उनहोनें 1930 पर कॉल कर साइबर थानें में शिकायत दर्ज करा दी.
लड़कियों को गंदा व अश्लील फोटो भेजने का आरोप: साइबर ठगी के शिकार हुऐ डॉक्टर के.पी शर्मा ने बताया कि उनके मोबाइल पर एक फोन कॉल आया. फोन करने वाला खुद को मुंबई पुलिस का अधिकारी बता रहा था. उसने कहा कि आपके मोबाइल में यूज हो रहे सिम से लड़कियों को गंदी और अश्लील फोटो भेजी जा रही है. लड़कियों को फोन किया जा रहा है.
मनी लॉन्ड्रिंग के नाम पर डॉक्टर को डराया: वहीं मुंबई के थानें में उन पर विदेश से सामान मंगवाने, मनी लॉन्ड्रिंग सहित 17 आरोपों को लेकर प्राथमिकी दर्ज होने और गैर जमानिति वारंट जारी होने की भी धमकी साइबर अपराधियों ने दी. साइबर अपराधियों ने मुंबई पुलिस की फर्जी आईडी और फर्जी वर्दी दिखाकर डॉक्टर को धमकाया था. इसके बाद साइबर अपराधियों द्वारा भेजे गए दो अलग खाते में डॉक्टर ने कुल 15 लाख रुपया भेज दिए. इस वारदात को 4 जनवरी को अंजाम दिया गया, जब डॉक्टर अपने पटना के मकान में थे.
"साइबर अपराधी ने धमकी देते हुए कहा कि "मैं आपको गिरफ्तारी से बचा सकता हूं, मैं जैसा कहूंगा करना पड़ेगा" और फिर साइबर अपराधियों ने कहा कि आपके खाते में जितना पैसा है वो उनके एकाउंट में भेज दें. वो पैसे की जांच कर वापस मेरे खाते में भेज देंगे. फिर और पैसे की मांग की जाने लगी तो मुझे ठगी का अंदेशा हुआ और मैंने 1930 पर कॉल कर साइबर थानें में शिकायत दर्ज कराई."- के.पी शर्मा, डॉक्टर