चंबा:भरमौर नेशनल हाईवे पर शनिवार सुबह रजेरा के पास दो बाइक्स की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज लाया गया है, जबकि युवती के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद इसे परिजनों को सौंप दिया गया है. बहरहाल पुलिस थाना चंबा सदर ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की छानबीन आरंभ कर दी है.
एसपी चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि, 'भरमौर एनएच पर रजेरा के समीप शनिवार सुबह दो मोटरसाइकिल में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में बाइक पर सवार 21 सवार युवती की मौके पर ही मौत हो गई. मृतका की पहचान बबीता कुमारी निवासी गांव बनाड़ ग्राम पंचायत बंदला, विकास खंड मैहला के रूप में हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. घायलों में 20 वर्षीय सन्नी कुमार निवासी गांव टिपरी और सिद्धार्थ निवासी मोहल्ला मुगला शामिल हैं.'
बताया जा रहा है कि यह तीनों अपने-अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे. रजेरा के समीप पहुंचते ही दोनों मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिससे बबीता की मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने दोनों बाइक चालकों को तुरंत मेडिकल कॉलेज चम्बा पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भर्ती कर लिया गया है. एसपी चंबा का कहना है कि मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है.