ETV Bharat / state

शिमला में चलती बस में युवती से छेड़छाड़, 65 साल के रिटायर्ड कर्मचारी को पुलिस ने हिरासत में लिया - GIRL MOLESTED IN BUS

शिमला में चलती बस में युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पुलिस आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

बस में युवती के साथ छेड़छाड़
बस में युवती के साथ छेड़छाड़ (कॉन्सेप्ट इमेज)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 5, 2025, 6:51 PM IST

शिमला: राजधानी में चलती बस में एक युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. आरोप है कि एक व्यक्ति ने युवती को चलती बस में ही गलत तरीके से छुआ और बस से उतरने के बाद उसका पीछा किया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पीड़िता ने पुलिस स्टेशन बालूगंज में छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वो मूल रूप से हमीरपुर की रहने वाली है और इन दिनों शिमला में ही रहती है. बीते कल शनिवार को करीब 4 बजे वो निजी बस में सफर कर रही थी .इस दौरान बस जब रेलवे स्टेशन के समीप पहुंची तो एक अज्ञात व्यक्ति ने बस में ही उसे गलत तरीके से छुआ, जिससे वो डर गई और असुरक्षित महसूस करते हुए बस से उतर गई, लेकिन जाम होने के कारण बस सड़क के बीच फंस गई थी. आरोपी भी उसके पीछे बस से उतर गया और उसकाक पीछा शुरू कर दिया. उसने हिम्मत जुटाते हुए पुलिस कांस्टेबल से मदद मांगी. पुलिसकर्मी ने पीछा कर रहे व्यक्ति को वहीं रोक लिया और पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलते ही बालूगंज पुलिस थाना की टीम मौके पर पहुंची और व्यक्ति को हिरासत में लिया.

सेवानिवृत कर्मचारी है आरोपी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी व्यक्ति की उम्र 65 के करीब है और सेवानिवृत्त कर्मचारी है. पुलिस ने युवती की शिकायत के आधार पर आरोपित व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एसपी शिमला ने बताया कि, 'लड़की की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.'

ये भी पढ़ें: 15 साल की पोती से दुष्कर्म के आरोप में 80 साल के दादा पर FIR दर्ज, आरोपी फरार

शिमला: राजधानी में चलती बस में एक युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. आरोप है कि एक व्यक्ति ने युवती को चलती बस में ही गलत तरीके से छुआ और बस से उतरने के बाद उसका पीछा किया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पीड़िता ने पुलिस स्टेशन बालूगंज में छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वो मूल रूप से हमीरपुर की रहने वाली है और इन दिनों शिमला में ही रहती है. बीते कल शनिवार को करीब 4 बजे वो निजी बस में सफर कर रही थी .इस दौरान बस जब रेलवे स्टेशन के समीप पहुंची तो एक अज्ञात व्यक्ति ने बस में ही उसे गलत तरीके से छुआ, जिससे वो डर गई और असुरक्षित महसूस करते हुए बस से उतर गई, लेकिन जाम होने के कारण बस सड़क के बीच फंस गई थी. आरोपी भी उसके पीछे बस से उतर गया और उसकाक पीछा शुरू कर दिया. उसने हिम्मत जुटाते हुए पुलिस कांस्टेबल से मदद मांगी. पुलिसकर्मी ने पीछा कर रहे व्यक्ति को वहीं रोक लिया और पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलते ही बालूगंज पुलिस थाना की टीम मौके पर पहुंची और व्यक्ति को हिरासत में लिया.

सेवानिवृत कर्मचारी है आरोपी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी व्यक्ति की उम्र 65 के करीब है और सेवानिवृत्त कर्मचारी है. पुलिस ने युवती की शिकायत के आधार पर आरोपित व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एसपी शिमला ने बताया कि, 'लड़की की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.'

ये भी पढ़ें: 15 साल की पोती से दुष्कर्म के आरोप में 80 साल के दादा पर FIR दर्ज, आरोपी फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.