राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

देवीराम मुल्लाका हत्याकांड़ में 3 साल से फरार 25-25 हजार रुपए के दो इनामी गिरफ्तार - rewarded criminals arrested

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने भरतपुर के कामां थाने के देवीराम मुल्लाका हत्याकांड में 3 साल से फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम था.

rewarded criminals arrested
हत्या के फरार इनामी आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 25, 2024, 10:31 PM IST

जयपुर. राजस्थान पुलिस मुख्यालय की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने भरतपुर के कामां थाने के बहुचर्चित देवीराम मुल्लाका हत्याकांड में 3 साल से फरार 25-25 हजार रुपए के दो इनामी को पकड़ने में सफलता हासिल की है. एक को हरियाणा के पलवल और दूसरे को थाना खोह इलाके से दबोचा है. मंगलवार को इनामी आरोपी राम अवतार गुर्जर और बबली गुर्जर को घेराबंदी कर दबोच लिया. मामले में पूर्व में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. 13 आरोपी फरार चल रहे थे.

एडीजी एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि विभिन्न मामलों में वांछित और अपराध जगत में सक्रिय बदमाशों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान में पुलिस मुख्यालय से प्रदेश के विभिन्न शहरों में भेजी गई एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की टीम आसूचना संकलन कर लगातार कार्रवाई कर रही है. डीआईजी क्राइम योगेश यादव के सुपरविजन में एजीटीएफ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विद्या प्रकाश के नेतृत्व में एएसआई शैलेंद्र शर्मा, हैड कांस्टेबल मदन लाल शर्मा और कांस्टेबल बृजेश कुमार की टीम भरतपुर की ओर रवाना की गई.

पढ़ें:इनामी हिस्ट्रीशीटर घनश्याम कुशवाह पुलिस के हत्थे चढ़ा, ठगी के 55 मुकदमे हैं दर्ज

टीम को सोमवार को सूचना मिली कि देवी राम हत्याकांड का एक आरोपी हरियाणा के पलवल और दूसरा थाना खोह जिला डीग के पसोपा इलाके में फरारी काट रहा है. सूचना पर एजीटीएफ की ओर से कामां एसएचओ मनीष शर्मा का सहयोग प्राप्त कर मंगलवार को इनामी अपराधी राम अवतार गुर्जर पुत्र रामप्रताप को पलवल के आगरा चौक और दूसरे इनामी बबली गुर्जर को थाना खोह क्षेत्र के पसोपा गांव से घेराबंदी कर दबोच लिया. दोनों आरोपियों को कामां पुलिस ने अपने मामले में गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें:भरतपुर: मारपीट और हत्या मामले में 22 साल से फरार 5 हजार का इनामी गिरफ्तार

गांव मुल्लाका निवासी रामवीर गुर्जर ने थाना कामां पर उनके गांव के ही चंद्रभान उर्फ चनुआ समेत 20-25 व्यक्तियों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 11 जून, 2021 की सुबह खरीदारी करने बाइक लेकर निकले. उसके पिता देवी राम गुर्जर पर पुरानी रंजिश के चलते सरकारी अस्पताल और डाक बंगले के बीच लोहे के सरियों और लाठियों से हमला कर दिया. मरा समझ कर हवाई फायर करते हुए गांव आ गए. यहां आकर बंदूक के कट्टे से गोपाल, कल्लु, शिवराम, घनश्याम और तीन बच्चों सचिन, क्षमा और उमेश पर भी बंदूक और देशी कट्टे से फायर कर घायल कर दिया. गंभीर घायल उसके पिता देवीलाल ने जयपुर लाते समय महुआ से पहले दम तोड़ दिया. बाकी घायलों का भरतपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details