पलामू: जिला पुलिस ने जमीन विवाद में पड़ोसी की गोली मारकर हत्या मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस को गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा भी बरामद हुआ. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने इस बात की जानकारी दी. दरअसल, शुक्रवार को पलामू के पाटन थाना क्षेत्र में असनौर में जमीन विवाद में योगेंद्र यादव नाम के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
पुलिस के मुताबिक, योगेंद्र यादव की जमीन विवाद में उसके पड़ोसी मनबीर और सत्येंद्र पासवान ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद से दोनों आरोपी फरार चल रहे थे. वहीं, पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी. इस बीच पुलिस को मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई और आरोपी मनबीर पासवान और सत्येंद्र पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया.
आरोपियों ने कबूल किया अपना जुर्म
छापेमारी में पाटन थाना प्रभारी लालजी और किशनपुर के ओपी प्रभारी नीरज सिंह शामिल थे. पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि जमीन विवाद में योगेंद्र यादव की हत्या की गई. दरअसल योगेंद्र यादव का अपने पड़ोसी मनबीर पासवान के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. शुक्रवार को मनबीर ने योगेंद्र यादव को बुलाया था. शुरुआत में मनबीर ने योगेंद्र से बातचीत की उसके बाद गोली मारकर हत्या कर दी.
इस दौरान मनबीर अपने साथी सत्येंद्र और अमित नाम के अन्य आरोपियों के साथ मौजूद था. गोली मारने के बाद तीनों आरोपी भाग रहे थे इसी क्रम में स्थानीय ग्रामीणों ने अमित नाम के एक आरोपी को पकड़ लिया और जमकर पिटाई करने लगे. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने अमित को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. फिलहाल इस पूरे मामले में आगे के छानबीन जारी है.
ये भी पढ़ें:गोमिया के निजी अस्पताल में दूसरे दिन भी मिली एक्सपायरी दवा, मचा हड़कंप
ये भी पढ़ें:गिरिडीह में हाई टेंशन तार की चपेट में आने से झुलसे दो बच्चे, गंभीरावस्था में एक को किया रेफर