हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

गर्मी से ठंडक का एहसास! पहाड़ों पर लगा सैलानियों का जमघट, जून माह में 32 हजार टूरिस्ट गाड़ियां पहुंची मनाली - Manali Buzzed with Tourist

Manali Buzzed with Tourist: भीषण गर्मी से बचने के लिए इन दिनों बड़ी संख्या में सैलानी हिमाचल प्रदेश के हिल्स स्टेशनों का रुख कर रहे हैं. जून महीन में 2 सप्ताह में करीब 32 हजार पर्यटक वाहन मनाली पहुंची है. पढ़िए पूरी खबर...

पहाड़ों पर लगा सैलानियों का जमघट
पहाड़ों पर लगा सैलानियों का जमघट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 13, 2024, 2:59 PM IST

Updated : Jun 13, 2024, 3:04 PM IST

कुल्लू:देश भर में कई राज्यों में इन दिनों गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. ऐसे में मैदानी राज्यों से लोग हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों का रुख कर रहे हैं. इन दिनों शिमला में भी सैलानियों की भरमार है. यहां पर दो सप्ताह के लिए होटल पूरी तरह से पैक हैं. इसके अलावा जिला कुल्लू के पर्यटन नगरी मनाली की बात करें तो यहां पर भी रोजाना हजारों सैलानी बाहरी राज्यों से वादियों का मजा लेने के लिए आ रहे हैं.

गर्मी से बचने के लिए पहाड़ों का रुख कर रहे सैलानी (ETV Bharat)

मनाली में एडवांस बुकिंग करने वाले सैलानियों को ही होटल में कमरा मिल रहा है. सैलानियों की बढ़ती हुई संख्या से यहां पर ट्रैफिक जाम की परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है. वही, वीरवार को को दिन भर धूप खिली रही और रोहतांग सहित लाहौल की वादियों में पर्यटकों ने बर्फ में खूब को अठखेलियां की. रोहतांग दर्रे में बर्फ से जुड़ी समस्त खेलों का पर्यटक खूब आनंद ले रहे हैं. मनाली से रोहतांग दर्रे में पहुंचने के लिए पर्यटक सुबह तीन की बजे ही दर्रे का रुख कर रहे हैं.

कुल्लू मनाली में लगा पर्यटकों का जमावड़ा (ETV Bharat)

पर्यटन नगरी मनाली की अगर बात करे तो बाहरी राज्यों से हर रोज आ रहे पर्यटक वाहन का 4 आंकड़ा चार हजार से अधिक पहुंचने लगा है. प्रदेश के विभिन्न जिलों से भी हर रोज 700 से अधिक वाहन मनाली पहुंच रहे हैं. जून माह के पहले सप्ताह 19,185 को पर्यटक वाहन बाहरी राज्यों से मनाली पहुंचे थे. जबकि दूसरे सप्ताह 5 दिन के भीतर 12879 पर्यटक वाहनों ने मनाली में दस्तक दी है.

जून माह में मनाली आए 32 हजार पर्यटक गाड़ी (ETV Bharat)

जून माह में ही इस साल के सबसे अधिक 3752 पर्यटक गाड़िया मनाली पहुंची हैं. वहीं, हिमाचल की राजधानी शिमला की बात करें तो ऐसे में 13 दिन के भीतर ही 5 लाख 12 हजार 345 पर्यटक वाहन आए हैं. ऐसे में शिमला में होटल के साथ-साथ गेस्ट हाउस की पूरी तरह से पैक चल रहे हैं और हिमाचल का पर्यटन कारोबार भी इन दिनों खूब चमक रहा है.

इसके अलावा मनाली-लेह मार्ग पर जून में भी सुबह-शाम सड़क में पानी और बर्फ जम रही है. इससे लेह मार्ग पर सफर करने वालों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. वीरवार को 150 से अधिक पर्यटक वाहन दारचा से लेह की ओर रवाना हुए. सुबह के समय दर्रे में ट्रक फंसने से बारालाचा दर्रे में जाम लग गया था. लेकिन धूप खिलने पर दरें में यातायात सामान्य हो गया.

लाहौल स्पीति एसपी मयंक चौधरी ने वाहन चालकों से आग्रह किया कि बारालाचा दरें में सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं. वही, लाहौल घाटी के पर्यटन कारोबारी दोरजे, राजेश, टशी व पलजोर ने बताया कि मनाली से लेह के बीच सफर करने वाले पर्यटक जिस्पा व सरचू में ठहरने को प्राथमिकता दे रहे हैं. जिस कारण लाहौल के पर्यटन स्थलों में भी पर्यटकों से रौनक छाई हुई है.

जिला पर्यटन अधिकारी कुल्लू सुनयना शर्मा ने बताया कि जिला कुल्लू में समर सीजन चरम पर चल रहा है. अन्य राज्यों से आने वाले पर्यटक वाहनों का आंकड़ा चार हजार के पास पहुंचने लगा है. पर्यटन स्थलों में पर्यटकों को बेहतरीन सुविधाएं देने का प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:हीटवेव से बेहाल हिमाचल, पहाड़ों को अब मानसून का इंतजार, इस दिन प्रदेश में दस्तक देगा

Last Updated : Jun 13, 2024, 3:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details