लाहौल-स्पीति: हिमाचल प्रदेश में बर्फ से ढके पहाड़ बाहरी राज्यों से बड़ी संख्या में सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. सैलानी प्रदेश के विभिन्न पर्यटन क्षेत्रों का रुख कर रहे हैं. इन दिनों लाहौल स्पीति और कुल्लू जिले की पर्यटन नगरी मनाली के पहाड़ बर्फ से लदे हुए हैं. जो कि सैलानियों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. तीन से चार फीट तक जमा बर्फ के बीच सैलानी भी खूब मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. मैदानी इलाकों में जहां लोगों को गर्मी परेशान करने लगी है. वहीं, हिमाचल के पहाड़ी इलाकों का कूल-कूल वेदर सैलानियों को खूब लुभा रहा है.
सैलानियों से गुलजार हुई घाटी
लाहौल घाटी और मनाली में बड़ी संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं. बीती शाम तक मनाली से 2000 से ज्यादा टूरिस्ट व्हीकल लाहौल घाटी पहुंचे. वहीं, मनाली में भी विभिन्न पर्यटन स्थलों पर हजारों की तादाद में सैलानी मस्ती करते हुए नजर आए. इन दिनों लाहौल घाटी और मनाली के पर्यटन स्थल सैलानियों से गुलजार हो गए हैं. जिससे यहां का पर्यटन कारोबार भी खूब चमक रहा है.
एवलांच का खतरा बरकरार
लाहौल में आने-जाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा समय सारणी तय की गई है. शाम 5 बजे से पहले सभी गाड़ियों को वापस मनाली की ओर भेजा जा रहा है, क्योंकि घाटी में अभी भी की जगहों पर एवलांच का खतरा बना हुआ है. बीते दिनों तेलिंग नाला में एचआरटीसी की बस के ऊपर एवलांच हुआ था. जिससे बस के शीशे टूट गए थे. गनीमत रही थी कि इस हादसे में किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ था. ऐसे में सैलानियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें शाम के समय मनाली के लिए रवाना कर दिया जा रहा है.