ETV Bharat / state

हमीरपुर में एटीएम बदलकर व्यक्ति से ठगी, खाते से निकाले इतने लाख - ATM FRAUD IN HAMIRPUR

हमीरपुर में एक व्यक्ति के साथ एटीएम बदलकर ठगी की गई. पीड़ित ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है.

हमीरपुर में एटीएम बदलकर व्यक्ति से ठगी
हमीरपुर में एटीएम बदलकर व्यक्ति से ठगी (कॉन्सेप्ट इमेज)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 13, 2025, 1:38 PM IST

Updated : Jan 13, 2025, 1:59 PM IST

हमीरपुर: जिला के सदर पुलिस थाना के अंतर्गत आते भोटा क्षेत्र के मसेरड़ू गांव निवासी एक व्यक्ति के बैंक खाते से किसी अज्ञात शातिर ने लगभग 1.96 लाख रुपए निकाल लिए. शिकायतकर्ता सुनील कुमार पुत्र सुखदेव ने इसकी शिकायत सदर पुलिस को दी है. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

शिकायतकर्ता सुनील कुमार के साथ यह धोखाधड़ी 18 दिसम्बर, 2024 को हुई थी. पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित सुनील ने बताया कि बीते 18 दिसम्बर को वो भोटा स्थित एक एटीएम से रुपए निकालने के लिए गया था. इस दौरान एटीएम में मौजूद किसी शातिर व्यक्ति ने उसका एटीएम कार्ड बदल लिया था और उसका पासवर्ड भी हासिल कर लिया था. इसके उपरांत उस अज्ञात शातिर ने बैंक खाते से लगभग 1.96 लाख रुपए निकाल लिए. पुलिस की जांच में सामने आया है कि शातिर ने सबसे पहले भोटा स्थित एटीएम से पैसे निकाले. उसके बाद बिलासपुर के घुमारवीं और हरियाणा के सिरसा से भी पैसे अन्य खाते में ट्रांसफर किए हैं. वहीं, एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने कहा कि, 'मामले की शिकायत मिलते ही बीएनएस की धारा 318 के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा.'

इन बातों का रखें ध्यान

  • आप जब भी एटीएम से पैसे निकालने जाएं तो अपना एटीएम पिन दर्ज करते समय दूसरे हाथ की मदद से कीपैड को कवर कर लें, ताकि कोई अंजान व्यक्ति आपका एटीएम पिन न जान पाए. इसके साथ ही किसी दूसरे व्यक्ति को अपने पीछे खड़ा न होने दें और न ही अपना पिन किसी अंजान व्यक्ति को बताएं. अपना एटीएम किसी भी व्यक्ति को न दें.
  • कई बार एटीएम में एक साथ कई लोग अंदर आ जाते हैं, ऐसा बिल्कुल भी न होने दें और न ही किसी अंजान व्यक्ति को अंदर खड़ा होने दें. कोई व्यक्ति जबरदस्ती अंदर आने का प्रयास करता है और आपकी ट्रांजेक्शन को देखने की कोशिश करता है, तो वहां मौजूद गार्ड, बैंक या पुलिस को सूचित करें.

ये भी पढ़ें: शिमला में JCB से खेत में चल रहा था काम, पहाड़ी से गिरा पत्थर, दादी और पोती की हुई मौत

हमीरपुर: जिला के सदर पुलिस थाना के अंतर्गत आते भोटा क्षेत्र के मसेरड़ू गांव निवासी एक व्यक्ति के बैंक खाते से किसी अज्ञात शातिर ने लगभग 1.96 लाख रुपए निकाल लिए. शिकायतकर्ता सुनील कुमार पुत्र सुखदेव ने इसकी शिकायत सदर पुलिस को दी है. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

शिकायतकर्ता सुनील कुमार के साथ यह धोखाधड़ी 18 दिसम्बर, 2024 को हुई थी. पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित सुनील ने बताया कि बीते 18 दिसम्बर को वो भोटा स्थित एक एटीएम से रुपए निकालने के लिए गया था. इस दौरान एटीएम में मौजूद किसी शातिर व्यक्ति ने उसका एटीएम कार्ड बदल लिया था और उसका पासवर्ड भी हासिल कर लिया था. इसके उपरांत उस अज्ञात शातिर ने बैंक खाते से लगभग 1.96 लाख रुपए निकाल लिए. पुलिस की जांच में सामने आया है कि शातिर ने सबसे पहले भोटा स्थित एटीएम से पैसे निकाले. उसके बाद बिलासपुर के घुमारवीं और हरियाणा के सिरसा से भी पैसे अन्य खाते में ट्रांसफर किए हैं. वहीं, एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने कहा कि, 'मामले की शिकायत मिलते ही बीएनएस की धारा 318 के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा.'

इन बातों का रखें ध्यान

  • आप जब भी एटीएम से पैसे निकालने जाएं तो अपना एटीएम पिन दर्ज करते समय दूसरे हाथ की मदद से कीपैड को कवर कर लें, ताकि कोई अंजान व्यक्ति आपका एटीएम पिन न जान पाए. इसके साथ ही किसी दूसरे व्यक्ति को अपने पीछे खड़ा न होने दें और न ही अपना पिन किसी अंजान व्यक्ति को बताएं. अपना एटीएम किसी भी व्यक्ति को न दें.
  • कई बार एटीएम में एक साथ कई लोग अंदर आ जाते हैं, ऐसा बिल्कुल भी न होने दें और न ही किसी अंजान व्यक्ति को अंदर खड़ा होने दें. कोई व्यक्ति जबरदस्ती अंदर आने का प्रयास करता है और आपकी ट्रांजेक्शन को देखने की कोशिश करता है, तो वहां मौजूद गार्ड, बैंक या पुलिस को सूचित करें.

ये भी पढ़ें: शिमला में JCB से खेत में चल रहा था काम, पहाड़ी से गिरा पत्थर, दादी और पोती की हुई मौत

Last Updated : Jan 13, 2025, 1:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.