हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

25 से 31 दिसंबर तक कुल्लू कार्निवल का आयोजन, क्रिसमस और नये साल पर पर्यटकों का मजा होगा दोगुना, ये खास कलाकार देंगे परफॉर्मेंस - KULLU CARNIVAL 2024

क्रिसमस और नये साल पर कुल्लू आने वाले पर्यटकों का जश्न दोगुना हो जाएगा. 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक कुल्लू कार्निवल का आयोजन होगा.

25 से 31 तक कुल्लू कार्निवल का आयोजन
25 से 31 तक कुल्लू कार्निवल का आयोजन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 21, 2024, 3:45 PM IST

कुल्लू: क्रिसमस और नये साल के जश्न को लेकर हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों का आगमन जा रही है. हिमाचल की पर्यटन नगरी मनाली, मणिकर्ण, कसोल में अब क्रिसमस और नए साल की तैयारी के लिए होटल कारोबारी ने कमर कस ली है. वहीं, नगर परिषद कुल्लू द्वारा पहली बार कुल्लू कार्निवल का आयोजन किया जाएगा. ऐसे में 7 दिनों तक यहां पर विभिन्न संस्कृति कार्यक्रमों की भी धूम मची रहेगी.

इसके लिए नगर परिषद कुल्लू द्वारा कार्निवल की रूपरेखा तैयार की गई है, जिसके तहत 25 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर तक शाम के समय यहां पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जिला कुल्लू के कलाकार अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे.

नगर परिषद कुल्लू के कार्यकारी अधिकारी अनुभव शर्मा ने कहा, "कुल्लू शहर में भी सैलानियों को आकर्षित करने के लिए पहली बार यह कदम उठाए जा रहा है. ताकि सैलानी कुल्लू शहर में भी कार्निवल का आनंद उठा सके और यहां पर भी पर्यटन कारोबारी को इसका फायदा हो सके. नगर परिषद कुल्लू द्वारा इसके लिए एक कमेटी का भी गठन किया गया है. जिसके तहत माल रोड में दुकान भी लगाई जाएगी और शाम के समय सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया जाएगा".

अनुभव शर्मा ने बताया कि स्टार कलाकारों में 25 दिसंबर को पायल और कुशल वर्मा, 26 दिसंबर को सीएम तोषी, 27 दिसंबर को खुशबू और राज ठाकुर, 28 दिसंबर को जादूगर शो और गोपाल चौधरी, 29 दिसंबर को गोपाल शर्मा, 30 दिसंबर को रमेश ठाकुर और 31 दिसंबर को ठाकुर दास राठी दर्शकों को नचाएंगे.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में ठंड का कहर, माइनस 14 डिग्री तक पहुंचा न्यूनतम तापमान, अगले हफ्ते बर्फबारी का अलर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details