कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में साल 2024 में करोड़ से भी अधिक लोगों ने हिमाचल प्रदेश के विभिन्न स्थलों का दीदार किया.वही, प्रदेश का कुल्लू जिला भी सैलानियों की पसंदीदा टूरिस्ट प्लेस बना रहा. कुल्लू जिला पुलिस से मिले आंकड़ों के अनुसार पिछले एक साल में 98,54,502 पर्यटकों ने कुल्लू जिला के विभिन्न पर्यटन स्थलों में चहलकदमी की है.
बीते साल 17,91,728 पर्यटक गाड़ियों से सैलानियों ने कुल्लू जिला में प्रवेश किया है. इसमें कुल्लू के बंजार, जिभी, सोजा, जलोड़ी दर्रा, रघुपुर गढ़, मणिकर्ण घाटी के तोश, तुलगा, पुलगा, कसोल, मणिकर्ण, कुल्लू के बिजली महादेव, लगघाटी, मनाली के सोलंगनाला, अटल टनल रोहतांग, सिस्सु, लाहौल के पर्यटन स्थलों का रुख किया है.
साल 2024 में बंजार तीर्थन घाटी, जलोड़ी दर्रा में 1,81,423 पर्यटक गाड़ियों में 9,97,825 पर्यटक पहुंचे हैं. इसके अलावा पार्वती घाटी मणिकर्ण कसोल में 3,66,127 पर्यटक गाड़ियों में 20,13,699 पर्यटक पहुंचे हैं. इसी प्रकार मनाली के विभिन्न पर्यटन स्थल, अटल टनल, सोलंगनाला में 12,44178 पर्यटक वाहन में 68,42,978 पर्यटक पहुंचे हैं.
हर वर्ष कुल्लू जिला के पर्यटन स्थलों में पर्यटकों की चहलकदमी बढ़ी है. कुल्लू मनाली का नाम सुनते ही पर्यटक कुल्लू मनाली आने का उत्सुक हो जाते हैं. इससे यहां पर एक बार आने के बाद पर्यटक बार बार यहां आते हैं.
साल 2024 में पर्यटकों ने पैराग्लाइडिंग और राफ्टिंग करने का भी लुत्फ उठाया. इसके लिए पर्यटन विभाग की ओर से कुल्लू जिला में लगभग 500 से अधिक पैराग्लाइडर पायलट पंजीकृत है. वही, कई राफ्टिंग साइट पर भी सैलानी ब्यास नदी में राफ्टिंग करते नजर आए. इसमें सोलंगनाला, मढ़ी, मझाच डोभी फ्लाइन, नांगाबाग, रायसन, गडसा, पीज, गड़सा, दियार, बंजार साइट में पर्यटकों ने पैराग्लाइडिंग का आनंद लिया.
पुलिस अधीक्षक कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने कहा, "जिला कुल्लू में पर्यटक अधिक से अधिक आए. इसके लिए पुलिस जवानों की तैनाती की जाती है. पर्यटक को कोई समस्या न आए इसके लिए पुलिस उनकी समय समय पर सहायता करती है".
जिला में पर्यटकों की चहलकदमी साल दर साल बढ़ रही है. पर्यटकों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए पर्यटन विभाग लगातार कार्य कर रहा है:- सुनयना शर्मा, जिला पर्यटन अधिकारी कुल्लू
ये भी पढ़ें: लाहौल-स्पीति में सड़कों से बर्फ हटाने में जुटी मशीनरी, मौसम विभाग ने फिर जताई बर्फबारी की संभावना