अमृतसर/पंजाब: भारत भ्रमण पर आए एक श्रीलंकाई जोड़े के अपहरण का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. पंजाब पुलिस ने बुधवार को एक बचाव अभियान के बाद इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अमृतसर पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि श्रीलंका के छह नागरिक, जहान, करबिका, ललित पियंथा, कनिष्का, सुमर्धन और निलुजतिन भारत घूमने आए थे. दिल्ली में उनकी मुलाकात पहली बार एक अन्य श्रीलंकाई नागरिक असिथा से हुई, जिसने उन्हें झूठे वादे के तहत अमृतसर जाने के लिए राजी कर लिया. असिथा ने वादा किया था कि वह उनके लिए अल्बानिया के वर्क वीजा की व्यवस्था कर सकता है.
करीब 6 लाख फिरौती की मांग: अमृतसर पहुंचने पर, ये पर्यटक एक निजी होटल में ठहरे. हालांकि, उन्हें यह नहीं पता था कि वहां उनके लिए एक साजिश रची गई है. अपहरणकर्ताओं अंकित और इंदरजीत सिंह ने उनका भरोसा जीता और पर्यटक जोड़े, एक पुरुष और एक महिला, को अगवा कर लिया. उन्हें एक अन्य होटल में ले जाकर बंद कर दिया गया. इसके बाद, उन्होंने बाकी दोस्तों से 8000 डॉलर (लगभग ₹6,60,000) फिरौती की मांग की.
बचाव अभियान के दौरान आरोपी गिरफ्तार: मामले की सूचना मिलते ही अमृतसर पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की. होशियारपुर पुलिस की मदद से, फोन ट्रेसिंग तकनीक का उपयोग करके अपहरणकर्ताओं का पता लगाया गया. बचाव अभियान के दौरान दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
तीसरा आरोपी अब भी फरार: गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों की पहचान अंकित और इंद्रजीत सिंह के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि तीसरा आरोपी अभी फरार है और उसकी तलाश जारी है. कमिश्नर भुल्लर ने कहा, "अंकित, जिसे पहले भारत से देश निकाला दिया गया था, इस साजिश में प्रमुख भूमिका निभा रहा था. सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अपहरण किए गए दोनों पर्यटकों को सुरक्षित बचा लिया गया है. श्रीलंकाई पर्यटकों के समूह को पुलिस ने भारत में उनके प्रवास के दौरान पूरी सुरक्षा का आश्वासन दिया है.
यह भी पढ़ें- लड़की से दोस्ती की इतनी बड़ी सजा, रॉड और पत्थर मारकर नाबालिग की हत्या, तीन गिरफ्तार