उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में आंख-मिचौली खेल रहा मौसम, गुलाबी ठंड ने दी दस्तक

उत्तराखंड में सुबह और शाम ठंड बढ़ने लगी है. दीपावली के बाद बारिश होती है तो ठंड में इजाफा होने की उम्मीद है.

Uttarakhand Weather
उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 5 hours ago

देहरादून:उत्तराखंड में इन दिनों मौसम खुशनुमा बना हुआ है. सुबह शाम ठंड ने दस्तक दे दी है. वहीं पहाड़ी जिलों में सुबह के समय गुनगुनी धूप का लोग लुत्फ उठाते दिखाई दे रहे हैं. वहीं मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने का अंदेशा जताया है. जबकि देहरादून में सुबह और शाम के समय कुहासा व धुंध लोगों की परेशानियों को बढ़ा सकता है.

प्रदेश में सुबह और शाम बढ़ी ठंड:उत्तराखंड में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है. सुबह और शाम ठंड ने दस्तक दे दी है. वहीं प्रदेश के पर्वतीय अंचलों में धूप और बादलों के बीच आंख-मिचौली चल रही है. जहां एक ओर सुबह और सायं ठंड पड़ रही है तो वहीं दूसरी ओर दोपहर के समय सूरज की तपिश बढ़ रही है. वहीं पहाड़ी जिलों में सुबह के समय गुनगुनी धूप का लोग लुत्फ उठाते दिखाई दे रहे हैं. हालांकि दीपावली के बाद ठिठुरन बढ़ सकती है.

सुबह और शाम कुहासा व धुंध बढ़ा सकता हैं टेंशन:पर्वतीय जिलों में दिन के समय अच्छी धूप खिलने से ठंड कम पड़ रही है. वहीं मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने का अंदेशा जताया है. जबकि राजधानी देहरादून में सुबह और शाम के समय कुहासा व धुंध पड़ने का अंदेशा जताया है.मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक अधिकतम देहरादून में तापमान 31°C के करीब रहने की संभावना है. वहीं उत्तराखंड में इन दिनों मौसम फिलहाल शुष्क बना हुआ है. लेकिन पर्वतीय अंचलों के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी के चलते निचले स्थानों में तापमान में गिरावट आने लगी है.
पढ़ें-बदरीनाथ धाम में एक बार फिर से हुई बर्फबारी, सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठंड

ABOUT THE AUTHOR

...view details