देहरादून: उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code Uttarakhand) लागू होने से पहले लोगों में कई तरह के कंफ्यूजन हैं. लोगों में भ्रम है कि आखिरकार जब यह कानून लागू होगा तो कहीं कोई मुसीबत में ना पड़ जाएं. शादी ब्याह को लेकर भी कई लोग कंफ्यूजन में है. इसी कंफ्यूजन को दूर करने के लिए अब उत्तराखंड पुलिस आम जनता और वरिष्ठ नागरिकों के साथ मिलकर यह प्रयास कर रही है कि समान नागरिक संहिता की वजह से किसी भी व्यक्ति को कोई संशय की स्थिति न रहे.
इसके लिए उत्तराखंड पुलिस अब आम जनता तक जानकारी पहुंचाने की कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में आज देहरादून पुलिस मुख्यालय में समान नागरिक संहिता विषय पर एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों समेत विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया. सभी ने अपने-अपने विचार रखे और विभिन्न विधिक बिंदुओं पर चर्चा की. इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने उत्तराखंड में कानून के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर उपयोगी सुझाव भी दिए.
आज पुलिस मुख्यालय में समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) विषय पर एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि व पदाधिकारियों ने प्रतिभाग कर अपने-अपने विचार रखे और विभिन्न विधिक बिन्दुओं पर चर्चा की। pic.twitter.com/JyKQ5jagGN
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) January 22, 2025
उत्तराखंड में पुलिस समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) के लीगल प्वाइंट्स जैसे- शादी, डाइवोर्स, लिव इन संबंधों के रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता और उसके प्रोसेस पर बारीकी से स्टडी के बाद इसकी जानकारी लोगों तक पहुंचाना चाहती है. इसके लिए पुलिस वर्कशॉप आयोजित कर रही है, जो आगे भी होती रहेगी.
उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ का कहना है कि यूसीसी लागू होने से इसके आपराधिक परिणामों के संबंध में पुलिस के क्या काम होंगे, पुलिस का इसमें क्या रोल होगा, लोग कैसे इसकी पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा कर पाएंगे, उनके कानूनी अधिकार क्या होंगे, इसको लेकर जनता को बताया जाएगा. इसके संबंध में भविष्य में वर्कशॉप आयोजित किए जाएंगे. उनका प्रयास रहेगा कि लोग किसी तरह की भ्रम की स्थिति में न रहें. सभी शंकाओं को दूर करने की कोशिश की जाएगी.
पुलिस मुख्यालय, देहरादून स्थित सभागार में आज समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) विषय पर एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि व पदाधिकारियों द्वारा प्रतिभाग कर अपने-अपने विचार रखे और विभिन्न विधिक… pic.twitter.com/Q5YXhGM5Ek
— Uttarakhand DIPR (@DIPR_UK) January 22, 2025
इसके साथ ही उत्तराखंड पुलिस हर जिले में वरिष्ठ लोगों, शिक्षाविद, समाजसेवी और अन्य लोगों को बुलाकर इस पूरे कानून की सही जानकारी देगी. इस तरह के कार्यशाला प्रदेश के सभी 13 जिलों में आयोजित किए जाएंगे. बता दें कि उत्तराखंड में 26 जनवरी से यूसीसी संभावित लागू हो सकता है. ऐसे में इसकी सही जानकारी सभी के पास रहें, ये भी जरूरी है. जिसे लेकर अब पुलिस काम कर रही है.
ये भी पढ़ें-