देहरादून: उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा हादसा त्यूणी-मीनस रोड पर हुआ है. जहां हेरसू के पास बाइक सवार सीधे खाई में जा गिरे. हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही जान चली गई. जबकि, दूसरा व्यक्ति जख्मी हो गया. फिलहाल, पूरे मामले में त्यूणी थाना पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
बाइक हादसे में एक व्यक्ति की मौत: जानकारी के मुताबिक, आज यानी 23 जनवरी को उत्तरकाशी जिले के मोरी क्षेत्र के दो लोग बाइक संख्या UK 07 BY 0352 पर सवार होकर जा रहे थे. तभी त्यूणी-मीनस-विकासनगर रोड पर अटाल से करीब 2-3 किलोमीटर पहले हेरसू नामक जगह पर उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई. जिससे बाइक सवार दोनों लोग करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिर गए. हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई. जबकि, दूसरे व्यक्ति को हल्की चोटें आई.
वहीं, ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद त्यूणी थाना पुलिस ने हादसे की जानकारी एसडीआरएफ को दी. जिसके बाद एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई, लेकिन रेस्क्यू टीम के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने घायल व्यक्ति को खाई से बाहर निकाल लिया था. इसी बीच रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंच गई. जहां रेस्क्यू टीम ने शव को खाई से निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुंचाया. जिसके बाद आवश्यक कार्रवाई के लिए शव को पुलिस को सौंप दिया. उधर, मृतक के घर पर कोहराम मचा हुआ है.
बाइक हादसे में मौत-
- असलम पुत्र माम हुसैन, निवासी- नानाजी, मोरी, उत्तरकाशी
बाइक हादसे में घायल-
- उमर पुत्र हमीर हमजा, निवासी- भंखवाड़, मोरी, उत्तरकाशी
ये भी पढे़ं-