ETV Bharat / state

ऋषिकेश: हाथ जोड़ वोट अपील कर रहे थे मंत्री जी, लगे 'कुल्हाड़ी' के नारे, वापस लौटना पड़ा - UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV 2025

ऋषिकेश में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के सामने जनता ने निर्दलीय प्रत्याशी के पक्ष में की नारेबाजी. वापस लौटे अग्रवाल.

UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV 2025
मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल के सामने लोगों ने निर्दलीय प्रत्याशी के पक्ष में नारेबाजी की (PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 23, 2025, 5:15 PM IST

Updated : Jan 23, 2025, 6:03 PM IST

ऋषिकेश: पूरे प्रदेश में नगर निकाय चुनाव को लेकर मतदान चल रहा है. लोग उत्साह के साथ मतदान केंद्रों पर पहुंचकर वोट कर रहे हैं. उत्तराखंड के 11 नगर निगम, 43 नगर पालिका और 46 नगर पंचायत यानी कुल 100 निकायों पर मतदान जारी है. सभी निगमों में ऋषिकेश नगर निगम की सीट सबसे हॉट सीट मानी जा रही है. यहां मेयर पद पर त्रिकोणीय मुकाबला दिलचस्प हो गया है. इसी बीच मतदान के दौरान ऋषिकेश विधायक व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल भी जनता से वोटों की अपील करते नजर आए. हालांकि, इस बीच कुछ ऐसा हुआ कि उन्हें मुंह फेरकर वापस लौटना पड़ा.

दरअसल, मतदान दिवस पर मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत गुमानीवाला, मनसा देवी क्षेत्र में मतदान केंद्र पर पहुंचे थे और जनता से भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे थे. लेकिन तभी उनके सामने निर्दलीय मेयर प्रत्याशी के समर्थक चुनाव चिन्ह 'कुल्हाड़ी' के नारे लगाने लगे. इसका एक वीडियो भी सामने आया है.

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के सामने जनता ने निर्दलीय प्रत्याशी के पक्ष में की नारेबाजी (VIDEO- ETV Bharat)

वीडियो में देखा जा रहा है कि प्रेमचंद अग्रवाल हाथ जोड़कर मुस्कुराते हुए लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट की अपील कर रहे हैं, जबकि सामने खड़े लोग निर्दलीय मेयर प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर के पक्ष में उनका चुनाव चिन्ह 'कुल्हाड़ी-कुल्हाड़ी' के नारे लगा रहे हैं. हालांकि, इसके बाद मंत्री प्रेमचंद वापस लौट गए.

वहीं, ऋषिकेश में स्लो वोटिंग पर कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया कि धीमी गति से चुनाव कराना, सरकार की साजिश है. क्योंकि माहौल सरकार के खिलाफ है. जनता से आक्रोश से बचने के लिए सरकार शासन प्रशासन का इस्तेमाल करते हुए धीमी गति से मतदान कराने का प्रयास कर रही है.

ये भी पढ़ेंः

ऋषिकेश: पूरे प्रदेश में नगर निकाय चुनाव को लेकर मतदान चल रहा है. लोग उत्साह के साथ मतदान केंद्रों पर पहुंचकर वोट कर रहे हैं. उत्तराखंड के 11 नगर निगम, 43 नगर पालिका और 46 नगर पंचायत यानी कुल 100 निकायों पर मतदान जारी है. सभी निगमों में ऋषिकेश नगर निगम की सीट सबसे हॉट सीट मानी जा रही है. यहां मेयर पद पर त्रिकोणीय मुकाबला दिलचस्प हो गया है. इसी बीच मतदान के दौरान ऋषिकेश विधायक व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल भी जनता से वोटों की अपील करते नजर आए. हालांकि, इस बीच कुछ ऐसा हुआ कि उन्हें मुंह फेरकर वापस लौटना पड़ा.

दरअसल, मतदान दिवस पर मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत गुमानीवाला, मनसा देवी क्षेत्र में मतदान केंद्र पर पहुंचे थे और जनता से भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे थे. लेकिन तभी उनके सामने निर्दलीय मेयर प्रत्याशी के समर्थक चुनाव चिन्ह 'कुल्हाड़ी' के नारे लगाने लगे. इसका एक वीडियो भी सामने आया है.

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के सामने जनता ने निर्दलीय प्रत्याशी के पक्ष में की नारेबाजी (VIDEO- ETV Bharat)

वीडियो में देखा जा रहा है कि प्रेमचंद अग्रवाल हाथ जोड़कर मुस्कुराते हुए लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट की अपील कर रहे हैं, जबकि सामने खड़े लोग निर्दलीय मेयर प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर के पक्ष में उनका चुनाव चिन्ह 'कुल्हाड़ी-कुल्हाड़ी' के नारे लगा रहे हैं. हालांकि, इसके बाद मंत्री प्रेमचंद वापस लौट गए.

वहीं, ऋषिकेश में स्लो वोटिंग पर कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया कि धीमी गति से चुनाव कराना, सरकार की साजिश है. क्योंकि माहौल सरकार के खिलाफ है. जनता से आक्रोश से बचने के लिए सरकार शासन प्रशासन का इस्तेमाल करते हुए धीमी गति से मतदान कराने का प्रयास कर रही है.

ये भी पढ़ेंः

Last Updated : Jan 23, 2025, 6:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.