हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में सड़क से लुढ़का बजरी से भरा टिप्पर, ड्राइवर हुआ घायल

शिमला के तवी मोड़ पर बजरी से भरा टिप्पर सड़क हादसे का शिकार हुआ है. इस दुर्घटना में ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हुआ है.

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 4 hours ago

Tipper accdient in Shimla
शिमला में खाई में गिरा टिप्पर (ETV Bharat)

शिमला: राजधानी शिमला में सोमवार को एक और सड़क हादसा पेश आया है. यहां बालूगंज में बजरी से भरा एक टिप्पर तवी मोड़ पर दुर्घटना का शिकार हो गया. हादसे के वक्त टिप्पर में केवल ड्राइवर मौजूद था जिसे गंभीर चोटें आई हैं. घायल को इलाज के लिए आईजीएमसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा सोमवार सुबह पेश आया. टिप्पर टुटू से बालूगंज की ओर जा रहा था. गाड़ी का नंबर HP 92 2596 था. जैसे ही टिप्पर तवी मोड़ के पास पहुंचा तो ड्राइवर ने वाहन से नियंत्रण खो दिया. ऐसे में टिप्पर सड़क से लुढ़क कर गहरी खाई में जा गिरा.

हादसे के बाद मौके पर लोग एकत्रित हो गए. लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना देने के बाद कड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर को टिप्पर से बाहर निकाला. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को उपचार के IGMC अस्पताल पहुंचाया जहां अभी चालक का उपचार चल रहा है.

घायल चालक ने पुलिस को बयान दिया हुए कहा "सड़क पर आगे से आंखों पर अचानक लाइट पड़ने से उसने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और टिप्पर सड़क से लुढ़क कर खाई में जा गिरा."

ड्राइवर की पहचान चक्षु उम्र करीब 22 साल निवासी घणाहट्टी के तौर पर हुई है. एसपी संजीव गांधी ने बताया "आज सुबह तवी मोड़ पर एक टिप्पर खाई में जा गिरा. हादसे में घायल ड्राइवर को आईजीएमसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है." बता दें की बीते दिन रविवार को शिमला के चक्कर में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें:सड़क पार कर रही लड़की को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, सामने आया CCTV फुटेज

ABOUT THE AUTHOR

...view details