मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

क्रिकेट में टीकमगढ़ियां बेटियों का सुपर शॉट, अंडर 19 टीम में सिलेक्ट, दिखाएंगी जलवा - TIKAMGARH PLAYER UNDER 19 TEAM

टीमकगढ़ की 2 बेटियों इशिका सिंह और अश्वनी जक्कल का चयन मध्य प्रदेश अंडर-19 टीम में. उदयपुर में नेशलन प्रतियोगिता में करेंगी प्रदेश का प्रतिनिधित्व.

TIKAMGARH PLAYER UNDER 19 TEAM
इशिका सिंह और अश्वनी जक्कल का चयन मध्य प्रदेश अंडर-19 टीम में (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 29, 2025, 5:28 PM IST

Updated : Jan 29, 2025, 6:02 PM IST

टीकमगढ़:मध्य प्रदेश का टीकमगढ़ खेलों के मामले में आगे रहा है. यहां से भिन्न-भिन्न खेलों में कई होनहार खिलाड़ी निकले हैं. अब इस कड़ी में 2 नाम और जुड़ गया है. टीकमगढ़ की इशिका सिंह और अश्वनी जक्कल का चयन मध्य प्रदेश की अंडर-19 टीम में हो गया है. अब ये दोनों बेटियां राजस्थान के उदयपुर में आज (29 जनवरी) से शुरू हो रहे नेशनल स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी.

दतिया के सिलेक्शन कैंप में हुआ था चयन

अश्विनी जक्कल और इशिका सिंह केकोच विनय प्रतापने बताया कि "दतिया में 22 जनवरी से 26 जनवरी के बीच मध्य प्रदेश की अंडर-19 टीम के चयन के लिए सिलेक्शन कैंप लगा था. इसमें टीकमगढ़ जिले की 6 लड़कियों ने हिस्सा लिया था. जिसमें शानदार प्रदर्शन के आधार पर इशिका सिंह और अश्विनी जक्कल का चयन एमपी महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम में हुआ था. अब ये राजस्थान में 29 जनवरी से 5 फरवरी तक होने वाले 68वें नेशनल स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी."

'टीम इंडिया की जर्सी पहनना है सपना'

अश्विनी जक्कल का कहना है कि "शुरू से ही मेरा सपना है कि एक न एक दिन इंडियन टीम की जर्सी पहननी है. मेहनत और लगन के दम पर मेरा पहली बार मध्य प्रदेश टीम के लिए चयन हुआ है. जिसके कारण नेशनल खेलने का मौका मिला है. मुझे अपना सपना साकार करने के लिए एक पायदान और चढ़ना होगा. नेशनल प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के जरिए मेरी कोशिश होगी कि राष्ट्रीय टीम में सिलेक्शन हो जाए."

'सपने पूरे करने के लिए करुंगी कड़ी मेहनत'

इशिका सिंह बताती है कि "जब से मैंने टीवी पर लड़कियों को टीम इंडिया के लिए खेलते देखा, तब से मेरी भी इच्छा है कि मैं भी एक दिन टीम इंडिया का हिस्सा बनूं. इसी सपने के साथ क्रिकेट खेलना शुरू किया था. शुरुआत से ही मेहनत करके मैंने मध्य प्रदेश की टीम में जगह बनायी है. मेरे कोच और परिजनों ने मुझे भरपूर सहयोग किया है. अब सपना साकार करने के लिए कड़ी मेहनत करूंगी."

Last Updated : Jan 29, 2025, 6:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details