टीकमगढ़:मध्य प्रदेश का टीकमगढ़ खेलों के मामले में आगे रहा है. यहां से भिन्न-भिन्न खेलों में कई होनहार खिलाड़ी निकले हैं. अब इस कड़ी में 2 नाम और जुड़ गया है. टीकमगढ़ की इशिका सिंह और अश्वनी जक्कल का चयन मध्य प्रदेश की अंडर-19 टीम में हो गया है. अब ये दोनों बेटियां राजस्थान के उदयपुर में आज (29 जनवरी) से शुरू हो रहे नेशनल स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी.
दतिया के सिलेक्शन कैंप में हुआ था चयन
अश्विनी जक्कल और इशिका सिंह केकोच विनय प्रतापने बताया कि "दतिया में 22 जनवरी से 26 जनवरी के बीच मध्य प्रदेश की अंडर-19 टीम के चयन के लिए सिलेक्शन कैंप लगा था. इसमें टीकमगढ़ जिले की 6 लड़कियों ने हिस्सा लिया था. जिसमें शानदार प्रदर्शन के आधार पर इशिका सिंह और अश्विनी जक्कल का चयन एमपी महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम में हुआ था. अब ये राजस्थान में 29 जनवरी से 5 फरवरी तक होने वाले 68वें नेशनल स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी."