नरसिंहपुर: जिल के करेली थाने के पास एक गांव में बलात्कार का मामला सामने आया है. इस घटना में लड़की छत से गिरी है या उसे फेंक दिया गया है, लेकिन लड़की के साथ बलात्कार हुआ है और छत से गिरने की वजह से उसकी कमर में गंभीर चोट आई है. लड़की के माता-पिता कुंभ गए हुए थे. तब लड़की के घर में एक युवक घुसा और उसने लड़की के साथ बलात्कार किया. उसके बाद लड़की आंगन में गिरी हुई मिली. पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है. लड़की का इलाज जारी है. इलाके में तनाव है.
19 साल की लड़की से दुष्कर्म, छत से गिरी पीड़िता
करेली से 6 किलोमीटर दूर एक गांव है. यही एक 19 साल की लड़की अपने दादा के साथ घर में थी. लड़की के माता-पिता प्रयागराज महाकुंभ में गए हुए हैं. बीती रात लगभग 11 बजे एक युवक लड़की के घर में घुसता है और उसके साथ बलात्कार करता है. लड़की युवक से बचने के लिए जब वहां से भागती है, तो वह लगभग 10 फीट ऊंची छत से गिर जाती है. इस घटना में लड़की को गंभीर चोट आई है.
आरोपी को किया गया गिरफ्तार
लड़की के चीखने की आवाज जब दादा को सुनाई दी, तो उन्होंने आस पड़ोस के लोगों को इकट्ठा किया. तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुका था. नरसिंहपुर जिले के एसपी मृगाक्षी डेका ने बताया कि "जैसे ही गांव के लोगों ने पुलिस को जानकारी दी. मौके पर पुलिस पहुंची पुलिस ने घेराबंदी की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर
पुलिस ने तुरंत लड़की को इलाज के लिए नरसिंहपुर के जिला चिकित्सालय भेजा. जहां जांच के दौरान पता लगा की लड़की के साथ बलात्कार हुआ है. उसके शरीर में कई जगहों पर गंभीर चोट लगी हुई है. नरसिंहपुर में प्राथमिक उपचार के बाद लड़की की बिगड़ती हालत को देखते हुए उसे जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है."
- यूनिवर्सिटी में छात्रा के साथ दुष्कर्म की कोशिश, आरोपी लिपिक सस्पेंड
- वैन ड्राइवर ने 2 नाबालिग छात्राओं का किया अपहरण, दोस्त के घर बंधक बना छेड़छाड़
दादा के आरोप, युवती को छत से फेंका
लड़की के दादा ने बताया कि आरोपी ने उनकी पोती के साथ बलात्कार किया और फिर उसे छत से फेंकने की कोशिश की. आरोपी नरसापुर जिले के पलोहा गांव का रहने वाला है और वह किसी रिश्तेदार से मिलने के लिए यहां आया था. इसी दौरान उसने इस घटना को अंजाम दिया.