श्योपुर: पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि को बीजेपी समर्पण दिवस के रूप में मनाती है. इसको लेकर श्योपुर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर शामिल हुए. श्योपुर आते समय भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. इसी कड़ी में पनवाडा चौराहे पर कराहल भाजपा मंडल अध्यक्ष द्वारा एक स्वागत कार्यक्रम किया गया जिसमें जेसीबी से फूलों की बारिश की गई.
फूलों के बड़े हार से किया स्वागत
मध्य प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर दो दिवसीय प्रवास पर श्योपुर पहुंचे. इस दौरान वे पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने मैरिज गार्डन पहुंचे तो वहां भी उनका स्वागत किया गया. नरेंद्र तोमर के साथ क्षेत्रीय सांसद शिवमंगल सिंह तोमर और पूर्व वन मंत्री रामनिवास रावत भी मौजूद थे. जिला अध्यक्ष शशांक भूषण ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर उन्हें फूलों का बड़ा हार पहनाया. इसके साथ ही सभी अतिथियों को साफा पहनाकर स्वागत व सम्मान किया गया.
- परीक्षा से पहले PM मोदी ने ली छात्रों की क्लास, तनाव से मुकाबला करने के सिखाए मूलमंत्र
- बुंदेलखंड बीजेपी के दिग्गज फिर आमने-सामने, भूपेन्द्र सिंह ने रामलीला के बहाने गोविंद के गढ़ में ढोकी ताल
दीन-दुखियों की सेवा संकल्प लिया
नरेंद्र सिंह तोमर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि "पंडित दीनदयाल संघ के प्रचारक, जनसंघ के संस्थापक सदस्य व अध्यक्ष रहकर विषम परिस्थितियों में राष्ट्रहित में कार्य किए. उन्होंने एकात्म मानव दर्शन के रूप में दीन-दुखियों की सेवा का मार्ग दिखाया. हम सभी को दीनदयाल के आदर्शों पर चलते हुए समाज व राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनना चाहिए. उनकी पुण्यतिथि पर हम सभी संकल्प लेते हैं कि दीन-दुखियों की सेवा में अपना जीवन अर्पण करेंगे."