बगहाःबिहार के बगहा के तौलाहा गांव से सटे तालाब के बांध पर सुबह-सुबह तीनअजगरनिकल गए. ये देखकर ग्रामीणों के होश उड़ गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे वनकर्मियों ने एक अजगर का तो रेस्क्यू कर लिया, लेकिन दो अजगर भाग निकले. फिलहाल इन दोनों अजगरों के रेस्क्यू के लिए वन विभाग की टीम शिद्दत से जुटी है.
अजगर से ग्रामीणों में दहशतःइधर ग्रामीण इस बात को लेकर भयभीत हैं कि भागे हुए अजगर उनके घरों तक न पहुंच जाएं और उनके मवेशियों को अपना शिकार न बना लें. ग्रामीणों को आशंका है कि जो दो अजगर दिखे थे वे अभी व्यस्क नहीं हुए हैं, ऐसे में संभावना है कि मादा अजगर भी कहीं आस-पास होगी. जिसने बच्चों को जन्म दिया होगा. अभी इन तीन अजगरों के अलावा भी कुछ अन्य अजगर हो सकते हैं.
पहले भी निकलते रहे हैं अजगरःबता दें की वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के आसपास के इलाकों में लगातार वन्य जीवों की चहलकदमी देखी जाती है. अभी तीन दिन पहले ही रामनगर से एक विशालकाय 14 फीट लंबे अजगर का रेस्क्यू किया गया था. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि भोजन की तलाश में अजगर रिहायशी इलाकों का रुख करते हैं. बकरी और पोल्ट्री फार्म के आस-पास अजगर चाव से डेरा डालते हैं.
"शंभू उरांव के पोखरा के समीप से मैंने एक अजगर का रेस्क्यू किया है. रेंजर द्वारा मुझे तीन सांप होने की सूचना मिली थी, लेकिन दो अजगर भाग निकले है. उनको काफी खोजा गया पर नहीं मिले"- कयामुद्दीन अंसारी , वनकर्मी, रामनगर
ये भी पढे़ेंःबेतिया में विशाल अजगर मिलने से ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग ने किया रेस्क्यू