बिहार

bihar

ETV Bharat / state

8,774 सिम कार्ड के साथ 3 गिरफ्तार, नेपाली करेंसी भी बरामद, गोपालगंज में पश्चिम बंगाल के साइबर अपराधी अरेस्ट - international cyber criminals - INTERNATIONAL CYBER CRIMINALS

Gopalganj Cyber Criminals Arrested: बिहार में भी साइबर अपराधियों का बोलबाला है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकते है कि गोपालगंज पुलिस ने एक कार से तीन अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. वहीं भारी मात्रा में सिमकार्ड के साथ नेपाली करेंसी भी बरामद किया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

गोपालगंज में तीन अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराधी गिरफ्तार
गोपालगंज में तीन अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराधी गिरफ्तार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 5, 2024, 2:03 PM IST

Updated : Apr 5, 2024, 3:07 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में तीन अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. पुलिस ने कार से साइबर अपराधियों को दबोचा है. इनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में सिम कार्ड और नेपाली करेंसी बरामद किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान की.

बिहार में अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराधी गिरफ्तार: बताया जाता है कि, वाहन जांच के दौरान पुलिस ने जब एक कार सवार को रोककर उसकी तलाशी ली तो कार में रखे भारी मात्रा में विभिन्न कंपनियों के सिमकार्ड और नेपाली करेंसी बरामद किया गया. इसके बाद तीन अंतर्राष्ट्रीय साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया, जिनसे पुलिस पूछताछ की जा रही है.

ईटीवी भारत GFX.

बंगाल के मालदा के रहने वाले हैं सभी अपराधी :गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान पश्चिम बंगाल के मालदा जिला के कालिया चौक थाना क्षेत्र के सुजापुर निवासी बेलाल शेख के पुत्र मोहम्मद असमाउल शेख (24 वर्ष), ब्रोमोतोर निवासी रियाजुल शेख के पुत्र मोहम्मद इकबाल हुसैन (34 वर्ष) और मोसिमपुर निवासी बासेत के पुत्र नूर आलम (39 वर्ष) के रूप में हुई है.

कार से नेपाली करेंसी बरामद

लोकसभा चुनाव को लेकर निगरानी तेज: पुलिस का कहना है कि लोक सभा चुनाव को देखते हुए जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है. यूपी से आने वाले सभी वाहनों की सघन जांच की जा रही है. कुचायकोट थाना पुलिस ने वाहन जांच के दौरान यूपी-बिहार के बलथरी चेक पोस्ट पर वाहन जांच की. इस दौरान वेस्ट बंगाल नंबर की एक कार को रोककर तलाशी ली गई तो उसमें 8774 विभिन्न मोबाइल कंपनियों के सिम कार्ड मिले, साथ ही 18800 नेपाली करेंसी बरामद किया गया. पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार करते हुए कार को भी जब्त कर लिया और पूछताछ शुरू कर दी है.

ईटीवी भारत GFX.

"दिल्ली से सिम कार्ड खरीद कर नेपाल लेकर जाने की सभी की तैयारी थी. कुछ सिमकार्ड एक्टिवेट हैं और कुछ नहीं हैं. पुलिस को मिले मोबाइल फोन से लाखों रुपये के ट्रांजेक्शन किये गये हैं. पुलिस इस गिरोह से जुड़े अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई करने में जुटी हुई है. नेपाल के काठमांडू में इनका ठिकाना है, वहीं से ऑपरेट कर रहे थे जो अंतरराष्ट्रीय गैंग है. फिलहाल फॉरवर्ड बैकवर्ड लिंकेज पर काम हो रहा है."- स्वर्ण प्रभात, एसपी

ये भी पढ़ें:गोपालगंज में अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़, 24 ATM कार्ड के साथ तीन गिरफ्तार

Last Updated : Apr 5, 2024, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details