राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आरटीओ इंस्पेक्टर के साथ मारपीट करने के मामला, पुलिस ने तीन आरोपी गिरफ्तार किए - ASSAULT CASE ON RTO INSPECTOR

जयपुर में आरटीओ इंस्पेक्टर के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

RTO इंस्पेक्टर के साथ मारपीट
RTO इंस्पेक्टर के साथ मारपीट मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 4, 2025, 7:27 AM IST

Updated : Feb 4, 2025, 9:29 AM IST

जयपुर : राजधानी में दिल्ली-अजमेर हाईवे पर आरटीओ इंस्पेक्टर के साथ मारपीट करने के मामले में विश्वकर्मा थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सोमवार को पुलिस ने आरोपी राकेश शर्मा, कालूराम जाट और अजय मीणा को गिरफ्तार किया है. शनिवार को दिल्ली-अजमेर हाईवे पर परिवहन विभाग का उड़नदस्ता वाहनों की चेकिंग कर रहा था. इस दौरान एक ट्रेलर ने पीछे से दूसरे ट्रक को टक्कर मार दी. इस दौरान चालक और परिचालक केबिन में फंस गए, जिन्हें केबिन तोड़कर बाहर निकाला गया. हादसे से लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया. भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने आरटीओ इंस्पेक्टर विजेंद्र जांगिड़ के साथ मारपीट कर दी थी.

तीन आरोपी गिरफ्तार : डीसीपी वेस्ट अमित कुमार के मुताबिक, 1 फरवरी को आरटीओ इंस्पेक्टर विजेंद्र कुमार के साथ ड्यूटी के दौरान कुछ लोगों ने मारपीट की थी. वर्दीधारी आरटीओ इंस्पेक्टर और अन्य परिवहन कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई थी. आरटीओ इंस्पेक्टर की ओर से मारपीट करने, गाली-गलौच करने और राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने का मामला दर्ज करवाया गया था. इस घटना का वीडियो भी बनाया गया था. कुछ लोगों ने धौंस जमाकर परिवहन अधिकारियों और कर्मचारियों में भय का माहौल पैदा करने का प्रयास किया था. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया था. घटना को गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज करके 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है.

इसे भी पढ़ें-दिल्ली जयपुर हाईवे पर ट्रक और ट्रेलर की भिडंत के बाद भड़के लोग, आरटीओ इंस्पेक्टर से की मारपीट

आरटीओ इंस्पेक्टर से मारपीट : विश्वकर्मा थाना अधिकारी राजेंद्र कुमार के मुताबिक, 1 फरवरी को दिल्ली-अजमेर हाईवे पर आकेड़ा गांव के पास आरटीओ का उड़नदस्ता वाहनों की चेकिंग कर रहा था. वाहनों को सड़क किनारे खड़ा कर चेकिंग की जा रही थी. चेकिंग के दौरान एक ट्रेलर ने ट्रक को टक्कर मार दी थी. टक्कर लगने से केबिन में ट्रेलर ड्राइवर और खलासी फंस गए थे. मौके पर मौजूद आरटीओ इंस्पेक्टर विजेंद्र जांगिड़ ने घायलों की मदद की. केबिन में फंसे चालक और खलासी को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. आरटीओ इंस्पेक्टर विजेंद्र जांगिड़ ने संवेदनशीलता दिखाते हुए घायल ड्राइवर और खलासी को बाहर निकालकर अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया था.

दुर्घटना के बाद हाईवे पर वाहनों का जाम लग गया था. इस दौरान कुछ लोगों ने आरटीओ इंस्पेक्टर के साथ मारपीट की थी. लोगों का आरोप था कि उड़नदस्ते की ओर से वाहनों की चेकिंग के दौरान वाहनों को रोकने से हादसा हुआ है. लोगों का कहना था कि उड़नदस्ते ने अचानक ट्रेलर को हाथ देकर रुकवाया था, जिसकी वजह से हादसा हो गया. मामले की जानकारी मिलते ही विश्वकर्मा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस के पहुंचने से पहले आरटीओ इंस्पेक्टर के साथ मारपीट करने वाले लोग फरार हो गए थे. पुलिस ने कड़ी मशक्कत करके यातायात को सुचारु करवाया. आरटीओ इंस्पेक्टर की ओर से विश्वकर्मा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया था, जिस पर कार्रवाई करते हुए सोमवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Last Updated : Feb 4, 2025, 9:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details